सूर्यपुरा.
थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाली भोजपुर रजवाहा के ढोढ़न डीह गांव के सामने नोनहर पुल में फंसे एक अज्ञात युवक का शव पुलिस ने बरामद किया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया. प्रभारी थानाध्यक्ष बसंत कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग साढ़े छह बजे ग्रामीणों ने सूचना दी कि भोजपुर रजवाहा के नोनहर पुल में एक अज्ञात लगभग 26 वर्षीय युवक का शव फंसा हुआ है. सूचना पाकर एसआइ विमलेश कुमार, रोहित कुमार और पुलिस बल के जवानों के साथ स्थल पर पहुंच कर शव को रजवाहा से निकाल कर आवश्यक कार्रवाई की गयी. समाचार भेजे जाने तह युवक की शव की पहचान नहीं हो पायी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है