शिवसागर. थाना क्षेत्र के पखनारी गांव में सोमवार की शाम भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. हालांकि, इस घटना में किसी को हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, पखनारी राइस मिल के पीछे अवैध जमीन खरीद नहर में मिट्टी भरकर सिंचाई को प्रभावित कर दिया और उक्त जमीन में भरे मिट्टी के रास्ते खेत में मिट्टी ले जा रहे थे. गांव के किसानों ने नहर में मिट्टी भराई का विरोध किया. इसके बाद भू माफियाओं ने किसानों के ऊपर गोलीबारी शुरू कर दी. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि उक्त मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. फिलहाल दोनों पक्षों से मिले आवेदन के आलोक में एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है