नासरीगंज.
विगत चार मई को थाना क्षेत्र की नगर पंचायत के हरिहरगंज वार्ड नौ में पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपित पति को नासरीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित पति हरिहरगंज वार्ड नौ निवासी विक्रमा कुमार है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि हरिहरगंज वार्ड नौ से अपनी पत्नी की हत्या के आरोप में उसे गिरफ्तार किया गया है. आपको बता दें कि विवाहिता की हत्या के मामले में तिलौथू थाना क्षेत्र के महाराजगंज निवासी विवाहिता के भाई संतन साह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में दहेज के लिए शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए बहन की हत्या किये जाने का आरोप उसके ससुराल वालों पर लगाया था. छह मई को स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. दर्ज प्राथमिकी में बहन के पति विक्रमा कुमार, देवर विकास कुमार, रोहित कुमार, ससुर प्रदीप साव, सास के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था. इसमें मृतिका के पति को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. शेष बचे आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द ही की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है