प्रखंड कार्यालय में होगा मतदान, तैयारियां पूरी
डेहरी नगर.
प्रखंड क्षेत्र की दहाउर पंचायत में उपसरपंच का उपचुनाव बुधवार को होगा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में 11 बजे से मतदान को लेकर प्रक्रिया शुरू की जायेगी. मतदान के बाद मतगणना की जायेगा. शांतिपूर्ण मतदान को लेकर प्रखंड प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अजीत कुमार ने बताया दहाउर पंचायत के उपसरपंच के लिए उपचुनाव को लेकर मतदान संबंधित तैयारी पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण मतदान को मजिस्ट्रेट व पुलिस की तैनाती की गयी है. सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. मतदान को लेकर पर्यवेक्षक के रूप में डीसीएलआर की तैनाती की गयी है. इसमें पंच व सरपंच मतदान में भाग लेंगे. बताया कि तत्कालीन उपसरपंच पर वर्ष 2024 अप्रैल में अविश्वास आया था. इसके कारण त्याग पत्र दे दिया था. जिले से आठ अप्रैल को 16 अप्रैल को चुनाव कराने का निर्देश प्राप्त हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है