प्रतिनिधि, डेहरी नगर
शहर के एनिकट स्थित अखिल भारतीय हलवाई वैश्य समाज कि बैठक बुधवार को बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में हुई. जिसकी उपाध्यक्ष रामबली शाह और संचालन महामंत्री चंदन गुप्ता ने किया. इस बैठक में उपस्थित समाज के सभी पदाधिकारी एवं अभिभावकों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि 22 अगस्त शुक्रवार को बाबा गणिनाथ जी का भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. 23 अगस्त दिन शनिवार को जयंती महोत्सव एनीकाट बाबा गणिनाथ मंदिर प्रांगण में मनायी जायेगी. इस बैठक में संजीव कुमार, संजय गुप्ता, काजू गुप्ता, राजू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, कुंदन गुप्ता, मिथिलेश गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, संतोष गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, डॉ राम इकबाल प्रसाद, बलराम प्रसाद, विद्यासागर, आनंद गुप्ता, ऋषि राज गुप्ता, किशोर गुप्ता, पंकज गुप्ता, अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है