सासाराम ऑफिस. भारतरत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इसमें कैमूर ने रोहतास को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. मैच रोहतास जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में न्यू स्टेडियम फजलगंज में खेला गया. शाम करीब चार बजे शुरू हुए इस मुकाबले के दौरान बारिश ने मैदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर की अनुभूति दे दी. बावजूद इसके दर्शक डटे रहे और दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. मैच का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने किया. विशिष्ट अतिथि पटना हाइकोर्ट के न्यायाधीश छेदी राम रहे. निर्णायक की भूमिका पवन कुमार, धर्मेंद्र कुमार व प्रमोद कुमार ने निभायी. विजेता, उपविजेता को नगद राशि, शील्ड और जर्सी प्रदान की गयी. बेस्ट 22 प्लेयर शेरु कुमार और मोस्ट टैलेंटेड प्लेयर राहुल सिंह को घोषित किया गया. दर्शकों ने कहा कि यह अब तक का सबसे रोमांचक मैच रहा. रेफरी पवन कुमार ने भी कहा, आज जितना सम्मान मिला, पहले कभी नहीं मिला. कैमूर के खिलाड़ियों ने आयोजकों की तारीफ करते हुए कहा कि मैच से पूर्व और पश्चात भोजन और नाश्ते की व्यवस्था रही, जो पिछले अंतर जिला टूर्नामेंटों में नहीं थी. पहले हाफ में कैमूर का दबदबा मैच की शुरुआत में कैमूर ने तेज आक्रमण किया. 10वें मिनट में विवेक ने शेरु के साथ वॉल पास खेलते हुए गोल दाग दिया. पहले हाफ में कैमूर की 65% बॉल पजेशन रही जबकि रोहतास के पास 35%. मध्यांतर तक कैमूर 1-0 से आगे रहा. दूसरा हाफ: रोहतास की वापसी सेकंड हाफ में रोहतास ने रणनीति में बदलाव करते हुए कुछ खिलाड़ियों को बदला. 61वें मिनट में मृदुल शुक्ला के थ्रो को तरुण ने माइंस में बदल दिया, जिसे राहुल सिंह ने गोल में तब्दील कर स्कोर बराबर कर दिया. निर्धारित समय तक स्कोर 1-1 रहा. एक्स्ट्रा टाइम में फिर पलटा पासा: रेफरी पवन कुमार ने 15-15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया. 105वें मिनट में कैमूर के स्टॉपर नीतीश कुमार ने खतरनाक फाउल किया, जिस पर उन्हें येलो कार्ड मिला. डी-बॉक्स के बाहर से मिली फ्री किक को राहुल सिंह ने गोल में बदलते हुए रोहतास को 2-1 की बढ़त दिलायी. कैमूर की जोरदार वापसी: 115वें मिनट में कैमूर को भी डी के बाहर से फ्री किक मिला. शेरु ने शानदार गोल करते हुए स्कोर 2-2 कर दिया. मैच 130 मिनट तक चला. अंततः पेनल्टी शूटआउट में कैमूर ने 4-2 से जीत दर्ज की. आगामी मैच कार्यक्रम 18 अप्रैल: रोहतास बनाम गया. 23 अप्रैल: रोहतास बनाम बक्सर. 28 अप्रैल: रोहतास बनाम अरवल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है