डेहरी नगर.
बिजली अधिकारियों ने टाउन विद्युत प्रशाखा क्षेत्र के अलग-अलग मुहल्ला में छापेमारी कर चोरी से बिजली जलाने के आरोप में चार लोगों को पकड़ा है. चारों पर लगभग कुल 292831 रुपया का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कनिय विद्युत अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि इस छापेमारी दल में एसटीएफ के सहायक विद्युत अभियंता राज मुनि कुमारी के अलावा विद्युत कर्मी शामिल थे. छापेमारी के दौरान नील कोठी निवासी मो एनूल हक खान, मुख्तार खान, फरीदा खातून, पाली रोड निवासी अशोक कुमार सिंह को चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया है. मो एनुल हक खान पर 53390 रूपये, मुख्तार खान पर 119665 रुपये, फरीदा खातून पर 61233 रूपये, अशोक कुमार पर 58543 का जुर्माना लगाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है