शिवपुर सामुदायिक भवन में आयोजित हुआ कार्यक्रम, लोगों ने रखी अपनी बात जलमीनार, मुक्तिधाम, पीसीसी, खेल मैदान, पुस्तकालय, छठ घाट आदि समस्याओं को रखा फोटो-14- आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में शामिल सभापति, उपसभापति व अन्य. प्रतिनिधि, नोखा नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर नौ स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में शुक्रवार को आपका शहर आपकी बात (मोहल्ला सभा) कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह, उपसभापति धनजी सिंह व स्वच्छता पदाधिकारी नेहा प्रसाद मौजूद थे. इसकी अध्यक्षता वार्ड पार्षद सुदामा प्रसाद सिंह ने की. इस अवसर पर उपस्थित भूमिहीन लोगों ने आवास बनवाने सहित कई समस्याओं को गंभीरता से उठाया. वहीं, गांव के उत्तर स्थित नहर के पास छठ घाट के निर्माण, सार्वजनिक शौचालय, आंगनबाड़ी भवन के निर्माण, पीसीसी सड़क, जलमीनार, खेल मैदान पुस्तकालय बनवाने की मांग सहित कई समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा. गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देशानुसार नगर पर्षद के नवविस्तारित क्षेत्रों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. लोगों ने सुविधाओं की उपलब्धता व विकास कार्यों के शीघ्र व समुचित कार्यान्वयन के उद्देश्य से नगर पर्षद के नवविस्तारित सभी 10 वार्डों में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के आयोजन को लेकर नगर प्रशासन द्वारा अलग-अलग तिथि जारी की गयी है. इसी के तहत नव विस्तारित वार्ड संख्या अंतर्गत वार्ड नंबर नौ स्थित सामुदायिक भवन के प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुहल्लेवासी प्रमिला देवी ने कहा कि साहब मेरे पास जमीन नही है. पक्का मकान बनवाना है. बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है. मनोज सिंह ने कहा कि नल जल लगा है. पानी कब मिलेगा, पता नहीं1 कई महीने से पानी के लिए परेशान है. खासकर गर्मी के दिनों में पानी की किल्लत से होने वाली परेशानियों से लोगों को निजात दिलाने की मांग की. अशोक सम्राट भवन निर्माण कराये जाने की मांग की लोगों के द्वारा पानी की समस्या के मद्देनजर जलमीनार का निर्माण, पर्यावरण के लिए पौधरोपण कराये जाने, मुक्तिधाम के निर्माण का मुद्दा उठाया गया. वहीं, मुकेश कुमार ने गांव से नहर तक आरसीसी नाला और सड़क का निर्माण और मुक्ति धाम बनवाने का मुद्दा उठाया. सुनीता कुंवर ने कहा कि मेरा शौचालय बना, लेकिन मेरा पैसा अभी तक खाते में नहीं आया. कब मिलेगा. विनय कुमार ने कहा कि मेरे मुहल्ले में हर पोल पर स्ट्रीट लगना चाहिए. पिंकी देवी ने कहा कि हम बहुत गरीब है हमको पक्का का बनवा दीजिए. उन्होंने सार्वजनिक शौचालय बनवाने की भी मांग की. नगर पर्षद के सिटी मनैजर साह नोडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ओझा ने बताया कि नगर पर्षद के अंतर्गत वार्ड नंबर नौ अंतर्गत सामुदायिक भवन में आपका शहर आपकी बात ( मोहल्ला सभा) का आयोजन किया गया जिसमें वार्ड के करीब 38 लोगों ने मौखिक रूप से अपनी समस्याओं को रखा है.जिन्हे रजिस्टर पर नोट कर लिया गया है. मोहल्ला सभा की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए नगर आवास विभाग और जिला प्रशासन को भेजा जायेगा. मौके टैक्स दारोगा सत्यनारायण प्रसाद, प्रधान लिपि संजय कुमार, दीपक कुमार, सच्चिदानंद सिंह, धनजी राम सहित वार्ड के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है