तकनीकी, गैर-तकनीकी, मार्केटिंग समेत कई क्षेत्रों में रोजगार का अवसर चयनित अभ्यर्थियों को ऑन स्पॉट मिलेगा ऑफर लेटर एनसीएस पोर्टल पर निबंधन की भी सुविधा उपलब्ध सासाराम ऑफिस फजलगंज स्टेडियम में गुरुवार को जिला स्तरीय नियोजन मेला लगेगा. यह मेला निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (नियोजन) बिहार पटना के निर्देश पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के तत्वावधान में आयोजित होगा. मेले में तकनीकी, गैर-तकनीकी, सेल्स, मार्केटिंग, मैन्युफैक्चरिंग, लर्निंग फैसिलेटर, मोबिलाइजर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. नियोजक अपने मानदंडों के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन करेंगे और चयनित उम्मीदवारों को साक्षात्कार के आधार पर मौके पर ही ऑफर लेटर दिया जाएगा. मेले में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने सभी प्रमाण पत्र, एनसीएस निबंधन संख्या, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होना होगा. जिनका एनसीएस पर निबंधन नहीं है, उन्हें मेला स्थल पर ही निबंधन की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. इस रोजगार मेले में 20 से 25 निजी क्षेत्र के नियोजक भाग लेंगे. साथ ही, बिहार सरकार के अन्य विभागों द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी भी स्टॉल के माध्यम से दी जायेगी. यह मेला पूर्णतः निशुल्क रहेगा. इस संबंध में जानकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय डालमियानगर के नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है