फोटो-26-सदर अस्पताल परिसर में झंडोत्तोलन करते संघ के अध्यक्ष व अन्य. सासाराम सदर. सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को वैक्सीन कुरियर संघ, निजी सुरक्षा कर्मी यूनियन, सफाईकर्मी यूनियन, एनएचएम संविदा कर्मियों के तत्वावधान में मजदूर दिवस मनाया गया. इसकी अध्यक्षता वैक्सीन कुरियर संघ के जिला मेली महेंद्र राम ने की. इस दौरान संघ के नेताओं ने शिकागो के शहीद मजदूर नेताओं की याद में झंडोत्तोलन किया. उसके बाद शहीद मजदूरों के नाम फूल माला चढ़ा उन्हें श्रद्धांजलि दी. महेंद्र राम ने शहीदों की अमर कहानी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यूनियन शुरू से ही अपने हक की लड़ाई लड़ती आयी है. अध्यक्ष शंभूनाथ पांडेय ने चार श्रम कानूनों को निरस्त करने की मांग की. सभा को सफाई कर्मचारी यूनियन की जिला मेली मीना देवी, सुशीला देवी, सुरक्षा कर्मचारी यूनियन के जिला मंत्री प्रेमशंकर पूर्व अध्यक्ष सुनील पांडेय, सीपीएम जिला सचिव सतार अंसारी, सुदामा राम, अनिल श्रीवास्तव, कामेश्वर सिंह, अभय कुमार, चंदा देवी, लक्ष्मीना देवी, बेबी देवी, सविता देवी, राधिका देवी, अनीता देवी, मनमातो देवी आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है