23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दृष्टि बाधित बच्चों का 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण प्रारंभ

समावेशी शिक्षा अंतर्गत साहू जैन मध्य विद्यालय के समीप संसाधन कक्ष में जिले के चिह्नित 25 दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों का 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्पर्श मंगलवार से प्रारंभ हो गया

डालमियानगर. समावेशी शिक्षा अंतर्गत साहू जैन मध्य विद्यालय के समीप संसाधन कक्ष में जिले के चिह्नित 25 दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों का 90 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम स्पर्श मंगलवार से प्रारंभ हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, साहू जैन मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सचिव सविता देवी, संभाग प्रभारी कृष्ण कुमार राम ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया. उद्घाटन पश्चात जिले के सभी प्रखंडों से प्रशिक्षण के लिए आये दृष्टिबाधित बच्चों का रजिस्ट्रेशन आरटी व बीआरपी द्वारा किया गया. इस दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि समावेशी शिक्षा के तहत दृष्टि बाधित बच्चों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम पूरे राज्य में आज से प्रारंभ हुआ है. प्रशिक्षण के दौरान ब्रेल लिपि, दैनिक क्रियाकलाप, ओरियंटेशन और मोबिलिटी, ज्ञानेंद्रियां प्रशिक्षण, ब्रेल उपकरणों का प्रयोग तथा समाजिकरण व समावेशी शिक्षा के संबंध में प्रशिक्षण दिया जायेगा. इससे बच्चे मुख्यधारा से जुड़कर समाज में स्थान प्राप्त कर सकें. सहायक ऑडियोलॉजिस्ट सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों के प्रशिक्षण के लिए संसाधन केंद्र में कई उपकरण मौजूद है. विशेषज्ञों के साथ उपकरणों के प्रयोग से बच्चे जल्द प्रशिक्षित होंगे. प्रशिक्षण के दौरान बच्चों को आवासीय भोजन के साथ मनोरंजन की व्यवस्था उपलब्ध है. इससे बच्चे संसाधन कक्ष की तरफ आकर्षित हो सकें. कार्यक्रम में दर्जनों आरटी, बीआरपी के अलावा राजकीय कृत इंटरमीडिएट स्कूल डालमियानगर के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक बिंदेश्वरी पाल, तनवीर अख्तर, धर्मेंद्र कुमार, लेखापाल मन्ना बाबू तथा दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel