22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : अब घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकेंगे नगरवासी

नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत नयी ऑनलाइन प्रणाली द्वारा ''''कर संग्रहण अब आपके द्वार'''' का शुभारंभ गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में की गयी.

नोखा़ नगर पर्षद क्षेत्र अंतर्गत नयी ऑनलाइन प्रणाली द्वारा ””””कर संग्रहण अब आपके द्वार”””” का शुभारंभ गुरुवार को नगर पर्षद कार्यालय के सभागार में की गयी. इसका उद्घाटन नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह व कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार किया. इस अवसर पर परियोजना एजेंसी बीरा वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड, प्रोग्राम मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर ने कार्य का शुभारंभ किया. नगर पर्षद के सभापति राधेश्याम सिंह ने कहा कि नयी प्रणाली के माध्यम से नगर पर्षद के लोग अब घर बैठे संपत्ति कर का भुगतान कर सकेंगे. इससे प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और समय की बचत होगी. इसका उद्देश्य नगर के लोगों को कर भुगतान में सुविधा प्रदान करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना व डिजिटल इंडिया के तहत सुगम कर भुगतान को बढ़ावा देना है. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा कि करीब दस हजार संपत्तियों का सर्वे होने से डिमांड और वसूली बढ़ना तय है. वर्तमान में नगर पर्षद क्षेत्र के अंतर्गत पांच हजार दो सौ मकान है. 2023-2024 15 जून 2025 तक जिसमें नौ सौ पचास मकानों से नौ लाख 53 हजार पांच सौ 39 रुपये टैक्स एकत्रित किया है. बताया कि इस आउटसोर्सिंग का उद्देश्य संपत्ति कर के संबंध में सभी संपत्तियों का पूर्ण आकलन और पूर्ण कवरेज प्राप्त करना है. मूल्यांकन की गयी संपत्तियों के कम से कम 75% राजस्व प्राप्त करना है. कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में करंट डिमांड का न्यूनतम 75% वसूली का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर कंपनी को चेतावनी या पेनल्टी का प्रावधान भी किया गया है. ऑनलाइन प्रणाली द्वारा कर संग्रहण, उत्कृष्ट नगर के लोगों से इंटरफेस, वास्तविक समय में डाटा अपलोड, म्युनिसिपल एरिया अंतर्गत सभी संपत्तियों की पहचान, ऑनलाइन लोग शिकायत निवारण प्रणाली व न्यूनतम 75% कवरेज व वसूली करना इसका मुख्य विशेषता है. कहा कि सीमित मानवीय संसाधनों व अन्य कार्यों में व्यस्त रहने के कारण संपत्ति करों व अन्य कर यूजर चार्ज की अपेक्षित वसूली नहीं हो पाती है. इसका सीधा प्रभाव निकाय की आंतरिक आय पर पड़ता है. नगर पर्षद को आर्थिक दृष्टिकोण से आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रणाली की व्यवस्था की गयी है. इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण पहल की सफलता पर सभी को बधाई दी और कहा कि यह कदम आम नागरिकों को आधुनिक सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है. मौके पर सिटी मैनेजर प्रवीण कुमार ओझा, स्वछता पदाधिकारी नेहा प्रसाद, वार्ड पर्षद सुनीता गुप्ता, सुदमा सिंह, सोनू चौरसिया, प्रधान लिपि संजय कुमार, टैक्स दरोगा सत्यनारायण प्रसाद, अवधेश चौधरी, कलक्टर प्रसाद गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि व नगर पर्षद के कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel