नोखा.
थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन को लेकर जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी मधुसूदन चौरसिया और थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने की. इस दौरान दो पुराने मामलों के निपटारा को लेकर दोनों पक्षों को बुलाया गया. साथ ही 21 नये मामले सामने आये. इस दौरान सभी मामलों की कार्रवायी शुरू कर मामलों का निष्पादन किया गया. बता दें नोखा थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में 29 भूमि विवाद से संबंधित मामले सामने आये. इन मामलों में से 14 मामलों का निष्पादन कर दिया गया, जबकि शेष पंद्रह मामला अब तक पेंडिंग है. जिसका निष्पादन को लेकर प्रशासन की ओर से अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है