27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी व सहोदर भाई ने सुपारी देकर करायी थी अभिनंदन की हत्या

Sasaram news. स्थानीय थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में विगत पांच मई को हुए अभिनंदन पासवान हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इसकी जानकारी एसपी रौशन कुमार ने दी.

कार्रवाई. चोरकप गांव में पांच मई को हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा अपराधियों से दो लाख रुपये सुपारी पर तय किया था हत्या का सौदा छोटे भाई व मृतक अभिनंदन की पहली पत्नी रविता देवी में था अवैध संबंध चोरकप गांव के ही अपराधी निखिल कुमार ने अपने साथी अपराधियों को बुलाया था मामले का सफल उद्भेदन करने वाले टीम को किया जायेगा पुरस्कृत प्रतिनिधि, तिलौथू. स्थानीय थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में विगत पांच मई को हुए अभिनंदन पासवान हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इसकी जानकारी एसपी रौशन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसडीपीओ डेहरी वन व तिलौथू थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. टीम ने मृतक के परिजनों, पड़ोसियों और शादी समारोह में शामिल हुए सगे-संबंधियों की गतिविधियों पर तकनीकी रूप से निगरानी की. इसमें मृतक के गांव के ही एक लड़के और इनका पड़ोसी निखिल कुमार (पिता स्वर्गीय नागेंद्र सिंह) की गतिविधि व संलिप्तता संदिग्ध पायी गयी. टीम ने निखिल कुमार को अभिरक्षा में लेकर उससे पूछताछ की, तो राज खुल गया. उसने बताया कि अभिनंदन की हत्या में उसके अलावा दो व्यक्ति अंकित कुमार शर्मा व विकास कुमार साह (दोनों काराकाट थाना क्षेत्र के इटमा गांव निवासी) शामिल थे. इन्होंने अभिनंदन के भाई अभिमन्यु कुमार और अभिनंदन की पहली पत्नी रविता देवी के कहने पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. निखिल ने पुलिस को पूछताछ में इस हत्याकांड का कारण अवैध संबंध बताया. उसने बताया कि अभिमन्यु का मृतक की पहली पत्नी रविता देवी से अवैध संबंध था. इसकी भनक अभिनंदन को हो गयी थी. इस कारण वह अपने छोटे भाई अभिमन्यु की शादी करवा रहा था, परंतु अभिमन्यु शादी नहीं करना चाहता था. इससे अभिमन्यु एवं रविता देवी ने मिलकर अभिनंदन की हत्या करवाने की योजना बनायी. निखिल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि अभिमन्यु व रविता ने अभिनंदन की हत्या करने के लिए घटना से करीब एक हफ्ता पहले इन अपराधियों को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी. इसमें 20 हजार रुपये अपराधियों ने एडवांस के रूप में लिया था, बाकी रकम काम हो जाने के बाद देनी थी. पुलिस ने अपराधी निखिल के खुलासे के बाद इस हत्याकांड में सम्मिलित अंकित कुमार व विकास कुमार शाह को उसके घर इटमा से गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों से पूछताछ की गयी, तो निखिल कुमार के बयान की पुष्टि हुई. कांड में गिरफ्तार अंकित कुमार ने बताया यह अपने दोस्त विकास के साथ चार मई की शाम निखिल के घर पर आ गया था. वहां निखिल ने इन लोगों को अपने ही एक ऑल्टो गाड़ी में छिपकर रहने के लिए बोला था. उसी दिन मध्य रात्रि समय 2:30 बजे जब सभी लोग सो गये थे, तो मौका देखकर इन लोगों ने जिसमें निखिल भी शामिल था. अभिनंदन को गोली मार कर हत्या कर दी. ये लोग हत्या करने के बाद अंकित की मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से फरार हो गये. अंकित की निशानदेही पर घटना में उपयोग किये गये कट्टे व स्प्लेंडर मोटरसाइकिल को अंकित के घर से पुलिस ने बरामद किया है. वहीं, निखिल की निशानदेही पर पुलिस ने चोरकप से ही घटना में उपयोग की गयी ऑल्टो कार को भी बरामद किया है. इस मामले में इन तीनों अपराधियों द्वारा दिये गये बयान पर पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर इस घटना में मृतक की पहली पत्नी रविता देवी व भाई अभिमन्यु कुमार को भी गिरफ्तार किया है. इटमा गांव निवासी अपराधी अंकित ने पुलिस को पूछताछ के क्रम में यह भी खुलासा किया कि ये लोग घटना के करीब सात दिन पहले भी अभिनंदन की हत्या करने के लिए चोरकप गांव पहुंचे थे, लेकिन उस दिन अभिनंदन घर में सोया हुआ था. इसलिए इन अपराधियों की उस दिन दाल नहीं गली. इस कांड में गिरफ्तार विकास कुमार पूर्व में भी एक हत्या के मामले में अभियुक्त है. निखिल कुमार भी चोरी एवं आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपित है. पुलिस इन अपराधियों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है. एसपी ने यह भी बताया कि इस टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel