सासाराम ऑफिस. पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र खेल परिसर में 11 से 13 जुलाई तक आयोजित 91वीं राज्य ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन रोहतास जिले के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन कर दिया. रोहतास की 75 सदस्यीय टीम ने विभिन्न आयु वर्गों की स्पर्धाओं में भाग लेकर कुल 22 पदक अपने नाम किये. इस शानदार प्रदर्शन के बल पर रोहतास की टीम अंडर-20 बालक वर्ग में चैंपियन और अंडर-18 बालक वर्ग में उपविजेता बनी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में रोहतास के एथलीटों ने आठ स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य पदक जीतकर कुल 147 अंक अर्जित किये और टीम तालिका में तीसरे स्थान पर रही. इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि जिले की टीम का यह प्रदर्शन अनुशासन, परिश्रम और समर्पण का परिणाम है. उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. खुशी की लहर : खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और प्रबंधकों को बधाई दी और घोषणा की कि सभी पदक विजेताओं को संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. टीम के साथ गये खेल प्रेमियों कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार, रानू कुमार सिंह, राणा प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार आदि ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं. यह रहा पदक विजेता खिलाड़ियों का प्रदर्शन अंडर-14 बालक वर्ग : त्रिथोलोंन में सत्यम कुमार ने स्वर्ण पदक जीता. अंडर-16 बालक वर्ग : पेंटाथलोन में इमरान आलम ने स्वर्ण पदक पाया. अंडर-18 बालक वर्ग : 400 मीटर दौड़ में आर्यन कुमार को स्वर्ण पदक. लंबी कूद में प्रदीप कुमार को रजत. जैवलिन थ्रो व पैदल चाल में शुभम कुमार को दो रजत पदक. 400 मीटर दौड़ में देवेंद्र कुमार को कांस्य . मेडले रिले में आर्यन कुमार, लव कुश, आशीष व देवेंद्र की टीम को स्वर्ण. अंडर-20 बालक वर्ग : 400 मीटर बाधा दौड़ में रितेश कुमार को स्वर्ण. जैवलिन थ्रो में मुकुंद राय व ऊंची कूद में छोटू कुमार को स्वर्ण. 400 मीटर दौड़ में पीयूष राज और उत्पल कुमार को रजत. 1500 मीटर और 3000 मीटर स्टेपल चेज में महेंद्र कुमार को दो रजत. 1500 मीटर दौड़ में मोहम्मद फारूक को कांस्य. चक्का फेंक में विश्वजीत पाल को रजत. बालिका वर्ग में भी दिखा दम 800 मीटर दौड़ में सरिता कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता. लंबी कूद में कुसुम कुमारी को कांस्य. ऊंची कूद में लक्ष्मी कुमारी को रजत. गोला फेंक में पुसी कुमारी को कांस्य पदक मिला. ::::::: अंडर-20 बालक वर्ग में रोहतास बना चैंपियन, अंडर-18 में भी उपविजेता का खिताब आठ स्वर्ण, नौ रजत और पांच कांस्य पदक जीत कुल 147 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहा रोहतास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है