22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : राज्य ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दम दिखायेगा रोहतास

पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में 13 जुलाई तक आयोजित होने वाले 91वीं बिहार राज्य ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रोहतास जिले की 75 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम शुक्रवार को पटना पहुंच गयी. इ

सासाराम ऑफिस. बिहार राज्य एथलेटिक्स संघ व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कंकड़बाग में 13 जुलाई तक आयोजित होने वाले 91वीं बिहार राज्य ओपन स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रोहतास जिले की 75 सदस्यीय एथलेटिक्स टीम शुक्रवार को पटना पहुंच गयी. इस दल में कुल 70 एथलीट व 5 प्रशिक्षक व प्रबंधक शामिल हैं. इसकी जानकारी देते हुए रोहतास जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि सभी खिलाड़ियों का चयन विभिन्न आयु वर्ग में किया गया है. बालिका अंडर-14 वर्ग में सुहानी कुमारी, शीतल कुमारी, अर्चना कुमारी, अनु कुमारी और सोनम कुमारी शामिल हैं. बालिका अंडर-16 में राधा कुमारी, प्रियांशी कुमारी, ज्योति कुमारी, चांदनी कुमारी व काजल कुमारी को चुना गया है. अंडर-18 वर्ग में रिंकी कुमारी, अंजली कुमारी, गोल्डी कुमारी तथा अंडर-20 में प्रीति कुमारी साह, सरिता कुमारी, कुसुम कुमारी, काजल कुमारी हिस्सा लेंगी. अंडर-23 आयु वर्ग में रानी कुमारी दुबे, लक्ष्मी कुमारी व पूनम कुमारी प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी. बालकों के अंडर-14 वर्ग में मोहम्मद अरमान आलम, सत्यम कुमार, अभिनव राज, आलोक कुमार और मोहम्मद इरशाद कुरैशी हैं. अंडर-16 में मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, इमरान आलम, सर्वांशु कुमार, धनपत कुमार, ऋषभ राज, वैभव गुप्ता, प्रभाकर कुमार, सनी कुमार, अभिषेक तिवारी व विकास कुमार शामिल हैं. अंडर-18 बालक वर्ग में रवि रोशन, विकी कुमार, आशीष कुमार, रितिक कुमार, लवकुश कुमार, कुमार विश्वजीत पाल, प्रदीप कुमार, शुभम कुमार, विवेक कुमार, देवेंद्र कुमार, मोहम्मद रियाज कुरेशी व आर्यन कुमार शामिल किए गए हैं. अंडर-20 में मोहम्मद फारूक, ऋतिक रोशन कुमार, इरफान अंसारी, छोटू कुमार, शुभम कुमार, अमित कुमार, अंकित राज, पीयूष राज श्रीवास्तव, सोनू यादव, मुकुंद राय और रितेश कुमार को जगह मिली है. अंडर-23 वर्ग में अविनाश कुमार व महेंद्र कुमार शामिल हैं. सीनियर पुरुष वर्ग में प्रिंस राज मिश्रा, पंकज कुमार, उत्पल कुमार, सनी कुमार व निशांत कुमार तथा महिला वर्ग में काराकाट व गोटपा की पुषी कुमारी का चयन हुआ है. दल प्रबंधकों में राणा प्रताप सिंह, अखिलेश कुमार, उपेंद्र कुमार, उपेंद्र यादव, अंतिम राज, श्वेता सिंह, श्रद्धा कुमारी और अनु भौमिक शामिल हैं. इस मौके पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए पदक जीतने की उम्मीद जतायी है. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के तीन तकनीकी पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी व राकेश कुमार राय को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel