फोटो-23- यात्रियों को जागरूक करते आरपीएफ व मानवाधिकार जनकल्याण संघ के लोग. इंद्रपुरी/डेहरी. आरपीएफ व मानवाधिकार जनकल्याण संघ डेहरी ने संयुक्त रूप से नशाखुरानी,ज़हरखुरानी व बिना टिकट यात्रा करने,एसीपी, पत्थरबाजी की घटनाओं की रोकथाम को लेकर यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया. रविवार को निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम के नेतृत्व में अधिकारी, जवानों व मानवाधिकार जन कल्याण संघ के सदस्यों ने डेहरी रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में, यात्रियों के बीच जाकर यात्रियों को जागरूक किया. कि यदि रेल मे यात्रा करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें. बिना किसी उचित कारण के एसीपी न करें. चलती ट्रेन पर पत्थरबाजी न करें. ट्रैक पर खडे होकर सेल्फी न लें. रेललाइन पार न करने, रेल पटरी के किनारे से आवागमन न करने, यात्रा के दौरान अनजान व्यक्तियों से ज्यादा मेलजोल न बढ़ने, एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पैदल ऊपर गामी पुल का इस्तेमाल करने की जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है