Sasaram Crime: सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपित गुड्डू कुमार सहित तीन नाबालिग को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार घटना 23 मार्च की है. लेकिन, प्राथमिकी 31 मार्च को पीड़िता की मां ने दर्ज करायी. बताया जाता है कि सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते रविवार को चार युवक एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर किसी अनजान जगह ले गये और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया.
मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज
पीड़ित युवती ने अपने घर आकर माता-पिता को घटना की पूरी जानकारी दी, तो सभी हैरान रह गये. वहीं, आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का मन बना लिया. लेकिन, इसी बीच आरोपितों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था. इसके कारण मामला कुछ दिनों तक दबा रहा. हालांकि पीड़ित परिवार ने अंततः चारों आरोपितों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.
पीड़ित युवती की करायी गयी मेडिकल जांच
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि नाबालिग युवती से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. चारों आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पीड़ित युवती की मेडिकल जांच करायी गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Also Read: Kaimur News: पुलिस की बर्बरता, ड्राइवर को गिरा-गिराकर मारा, RJD MP ने की कार्रवाई की मांग