सासाराम ग्रामीण. नोखा थाना क्षेत्र के बाजार से शनिवार को 105 लीटर नकली खाद्य तेल सहित करीब 31 हजार नकली रैपर बरामद किया है. इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसकी जानकारी बन्गे इंडिया प्रा. लि. के उत्पाद गगन एक्टिव रिफाइंड के जांच अधिकारी मधुबनी जिले के खजौली थाना क्षेत्र के सुथकी गांव निवासी बिंदेश्वर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि नोखा पश्चिम दुर्गा मंदिर के समीप गगन एक्टिव रिफाइंड ऑयल का नकली तेल को गोदाम में रखकर बिक्री की जा रही है. इसकी सूचना नोखा थाना को दी गयी. इसके साथ कंपनी के अधिकारी व पुलिस ने नोखा के शिवनंदन शर्मा के 50 वर्षीय पुत्र लाल बाबू शर्मा के गोदाम में छापेमारी की गयी. इसमें 15 किलो का सात पीस यानी 105 लीटर रिफाइंड तेल, खाली टीना 35 पीस व 31780 पीस कंपनी के नाम का नकली रैपर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि इस मामले में थाने में प्राथमिकी करायी गयी है. इसके साथ पुलिस ने तेल सहित अन्य वस्तु को जब्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि ट्रेडमार्क व कॉपीराइट अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है