27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram news. रिजल्ट के बाद से गायब हुआ आशुतोष

Sasaram news. 25 मार्च को इंटर का रिजल्ट आने से दो घंटे पहले घर से निकला 19 वर्षीय आशुतोष कुमार घर नहीं लौटा है. उसने सेकेंड डिविजन से इंटर की परीक्षा पास की है.

सासाराम कार्यालय. 25 मार्च को इंटर का रिजल्ट आने से दो घंटे पहले घर से निकला 19 वर्षीय आशुतोष कुमार घर नहीं लौटा है. उसने सेकेंड डिविजन से इंटर की परीक्षा पास की है. पर, न जाने उसके मन में क्या आया कि उस दिन के बाद से अब तक घर नहीं लौटा है. ये बातें कहते हुए मूल रूप से जमशेदपुर की जुगसलाई मुहल्ला निवासी और वर्तमान में सासाराम शहर के न्यू एरिया मुहल्ले में रहनेवाली पेशे से शिक्षिका मंजू कुमारी की आंखें भर आयीं. उन्होंने कहा कि यह भी कोई बात हुई. पढ़ाई की परीक्षा दूसरी-तीसरी बार अच्छे अंकों से पास की जा सकती है. लेकिन, जीवन की परीक्षा बहुत कठिन होती है. जो अगर एक बार खराब हो जाये, तो फिर दाग लग जाता है. उन्होंने बताया कि आशुतोष नि:संदेह पढ़ने में होशियार है. मैंने कभी उस पर पढ़ाई के लिए दबाव नहीं दिया. न जाने उसके मन में क्या आया कि वह घर से निकल पड़ा है. छह दिनों से कोई संदेश भी नहीं आ रहा है. मन बैठा जा रहा है. उसके साथ कोई अनहोनी न हो गया हो. उन्होंने बताया कि नगर थाना सासाराम को आशुतोष के लापता होने की सूचना दी गयी है. कई जगहों पर 8871799270/87891 39968 फोन नंबर भी दिया गया है. पर, अब तक कहीं से उसकी कोई सूचना नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel