तिलौथू. तिलौथू गैस एजेंसी के पास एनएच-टूसी पथ पर नाला निर्माण को लेकर ठेकेदार के द्वारा मनमाने ढंग से बालू और गिट्टी को डंप किया गया है और स्थिति यह है कि वहां पर कई बाइक सवार बालू और गिट्टी से अनियंत्रित होकर गिर भी घायल हो चुके हैं. गैस एजेंसी के पास एक तीखा मोड़ है और इस नाला निर्माण कर रहे ठेकेदार के द्वारा भारी मात्रा में तीखा मोड़ के दोनों और गिट्टी और बालू को गिराया गया है. इससे दोनों तरफ से आने-जाने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, वाहन चालकों को बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है. इस संबंध में सीओ हर्ष हरि ने बताया कि ठेकेदार द्वारा मुख्य सड़क पर ही बालू और गिट्टी गिराया गया है. इससे दुर्घटना हो सकती है. मेरे द्वारा तत्काल पथ निर्माण विभाग के अधिकारी को इस संबंध में सूचित किया गया है. उन्हें यह कहा गया है कि जल्द से जल्द उस तीखा मोड़ से डंप किये गये बालू और गिट्टी को किनारे करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है