कोचस. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में गेहूं फसल की कटाई शुरू हो गयी है. इस दौरान आपदा प्रबंधन विभाग व जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी कर किसानों को एहतियात के तौर पर सावधानी बरतने की अपील की है. इसकी जानकारी देते हुए सीओ विनीत व्यास ने बताया कि गेंहू कटाई के दौरान कई किसानों के खेत हार्वेस्टिंग के कारण वंचित रह जाते हैं. इसी बीच आसपास के खेतों को नजरअंदाज कर किसान खेतों में रैपर मशीन की सहायता से भूसा बनाने का काम शुरू कर देते हैं. इससे आसपास के खेतों में खड़ी फसलों में आगलगी की संभावना बनी रहती है. इसमें किसी एक किसान के छोटी- सी भूल व लापरवाही के कारण आसपास के दर्जनों किसानों का निवाला छीन जाता है. इसलिए ऐसे किसानों को हिदायत दी जाती है कि आसपास खेतों में फसल कटाई किये बगैर भूसा बनाने वाले किसानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. उन्होंने बताया कि प्रखंड में किसी भी मौजें में पराली जलाने की अनुमति नहीं है. इसके विरुद्ध पराली जलाने वाले किसानों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके साथ ही उन्हें सरकार की ओर से मिलने वाली सारी सुविधाओं से वंचित कर दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है