दिनारा. स्थानीय थाना क्षेत्र के गंजभड़सरा बाजार पर रविवार की शाम एक स्वर्ण व्यवसायी को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर हालत में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक घुटुल सेठ का 40 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार, गंजभड़सरा बाजार से दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था. उक्त रास्ते में एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार अपराधियों ने उसके सीने में तीन गोलियां दाग दीं. हो-हल्ला के बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर स्थिति में इलाज के लिए दिनारा पीएचसी पर लाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. सूत्रों ने यह भी बताया कि छह माह पहले उसकी दुकान में चोरी का मामला हुआ था. प्रभारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. वहीं, परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर बहुत जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है