सासाराम ग्रामीण. शहर के न्यू एरिया स्थित मां गायत्री शक्तिपीठ में रविवार से नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. यज्ञ का आरंभ करने से पूर्व कलशयात्रा निकाली गयी. कलशयात्रा गायत्री शक्ति पीठ से घोड़ा, बैंड-बाजे के साथ निकली. इसके बाद बौलिया रोड, धर्मशाला चौक, पोस्ट ऑफिस चौक होते हुए कुराइच महावीर स्थान पहुंची. जहां पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी करायी गयी. फिर माथे पर कलश लिये पीले वस्त्र धारण किये श्रद्धालु मंत्रों का जाप कर रहे थे. कलशयात्रा पोस्ट ऑफिस चौक होती हुई यज्ञ मंडप पहुंची. वहां शांतिकुंज हरिद्वार से आयी संतों की टोली ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन कराया. इसके बाद सायंकालीन सत्र में टोली द्वारा संगीत प्रवचन का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में परिजनों ने भाग लिया. गायत्री परिवार की पुस्तकों एवं विभिन्न धार्मिक पूजन के सामान से यज्ञ स्थल पर मेले जैसा माहौल चल रहा है. कलशयात्रा में मुख्य ट्रस्टी राजकुमारी चौहान, अतेंद्र कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, विमल सिंह अशोक सिंह, नगर निगम के वार्ड 17 की पार्षद सुकांति सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, उर्मिला देवी, उमेश सिंह व किरण देवी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है