नासरीगंज. मरोझिया गांव में बुधवार की दोपहर कुत्ते व बकरी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से करीब सात लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष के चार, तो दूसरे पक्ष के लोग शामिल है. घायलों का इलाज नासरीगंज पीएचसी सह रेफरल अस्पताल में कराया गया. सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. जानकारी के कि एक पक्ष के कुत्ते ने दूसरे पक्ष की एक बकरी को कांट लिया. इसमें बकरी घायल हो गयी. इसको ले गुस्साये बकरी पक्ष के लोगों ने कुत्ते को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पिटाई से घायल कुत्ते की घटना के कुछ देर बाद मौत हो गयी. इसके बाद कुत्ता पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के बच्चों को डांट-फटकार व मारपीट की. इसके बाद बच्चे शिकायत करने अपने घर पहुंचे. फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये. इस बीच दोनों पक्षों में झड़प शुरू हुई. झड़प होते-होते जमकर लाठी-डंडे, ईंट पत्थर व धारदार हथियार चलने लगे..घटना की सूचना पर एसपी रौशन कुमार, एसडीएम अनिल बसाक, एसडीपीओ कुमार संजय, अंचल इंस्पेक्टर कुणाल कृष्ण, बीडीओ मो नौशाद आलम सिद्दीकी, थानाध्यक्ष अमित कुमार, कच्छवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे. इसके बाद मामले को शांत करा दोनों पक्षों के घायल लोगों को इलाज के लिए पीएचसी ले आये. वहां पर प्राथमिक उपचार होने के बाद थाना परिसर ले जाया गया. मौके पर पहुंचे एसपी रौशन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कुत्ते व बकरी को लेकर हुए विवाद में मारपीट की घटना हुई है. इसको लेकर दोनों पक्षों के कई लोग घायल हैं. उनका इलाज पीएचसी में कराया गया है. सभी खतरे से बाहर हैं. घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती शांति व्यवस्था को ले की गयी है. स्थिति नियंत्रित एवं शांतिपूर्ण है. दोनों पक्षों की ओर से थानाध्यक्ष को प्राथमिकी करने का निर्देश दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
दोनों पक्षों के 27 लोगों को किया गया गिरफ्तार
झड़प के बाद ईंट-पत्थर, धारदार हथियार से मारपीट की गयी. दोनों पक्षों की तरफ से पथराव भी किया गया. प्रथम पक्ष के एक व्यक्ति ने 35 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. बीडीओ मोहम्मद नौशाद आलम सिद्दीकी ने स्थानीय थाने में दोनों पक्षों के 53 लोगों पर नामजद व लगभग 50 अज्ञात लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मरोझिया गांव में कुत्ते और बकरी को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों से कुल 54 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बीडीओ ने कुल 53 नामजद और लगभग 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से कुल 27 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें सात महिलाएं और 20 पुरुष शामिल हैं. वही, घटनास्थल से एक तलवार और एक फरसे को बरामद किया गया है. मौके पर एसआइ सुबोध कुमार, दिनेश कुमार, भूषण पासवान, बैजनाथ कुमार, शबनम कुमारी, रूपम कुमारी, सुनील कुमार, राहुल कुमार, कच्छवां थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एएसआइ विनोद कुमार, अभिनाश कुमार, अंजय कुमार, पीटीसी अश्विनी कुमार सहित कई थाने के पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है