27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकरिया गांव में बंदरों का आंतक

Sasaram news. दरिगांव थाना क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक है. क्षेत्र के सिकरिया, सोनगांवा सहित कई गांवों में बंदरों के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है. इसके लिए ग्रामीण दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि बंदरों से बचा जा सके.

सासाराम ग्रामीण. दरिगांव थाना क्षेत्र में इन दिनों बंदरों का आतंक है. क्षेत्र के सिकरिया, सोनगांवा सहित कई गांवों में बंदरों के आतंक से लोगों में भय व्याप्त है. इसके लिए ग्रामीण दिन-रात पहरेदारी कर रहे हैं, ताकि बंदरों से बचा जा सके. बंदरों ने पिछले तीन महीनों के अंदर आधा दर्जन से अधिक महिला, पुरुष और बच्चों को अपना शिकार बनाकर घायल कर दिया है. ग्रामीण भी अपनी तरफ से बंदरों को भगाने की काफी कोशिश कर रहे हैं, मगर उन्हें कोई सफलता नहीं मिल रही है. ग्रामीण प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि इन बंदरों को जल्द से जल्द पकड़वाया जाये. इतना ही नहीं बंदर घरों में रखे खाने-पीने के सामान को भी अपना निशाना बना रहे हैं. साथ ही कीमती चीजों को बंदर घरों से उठाकर ले जाते हैं. ग्रामीण इन्हें भगाने की कोशिश करते हैं, तो वे उन पर हमला कर देते हैं. अभी कुछ दिनों पहले ही एक बच्चे को बंदरों ने घायल कर दिया था. इतना ही नहीं, इन बंदरों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने अपनी छतों पर जाना तक बंद कर दिया है. रोहतास डीएफओ मनीष कुमार वर्मा का कहना है कि सिकरिया गांव के कुछ ग्रामीणों के द्वारा इसकी शिकायत की गयी है कि गांव में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है. इसकी सूचना पर विभाग के द्वारा पिंजरा लगाया गया था. कुछ बंदरों को पकड़ा भी गया है. इसके लिए विभाग लगातार प्रयास कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel