27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram news. चापाकलों का खिसका जलस्तर, पेयजल संकट

Sasaram news. अभी गर्मी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है कि जिले में जलस्तर नीचे खिसकने लगा. इससे लोगों के समक्ष पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है. जिले के मैदानी भागों में तो अभी तक कुछ राहत है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र के अधिकतर चापाकल अभी से ही बंद हो गये हैं.

सासाराम सदर/शिवसागर. अभी गर्मी पूरी तरह शुरू भी नहीं हुई है कि जिले में जलस्तर नीचे खिसकने लगा. इससे लोगों के समक्ष पेयजल संकट का खतरा मंडराने लगा है. जिले के मैदानी भागों में तो अभी तक कुछ राहत है, लेकिन पहाड़ी क्षेत्र के अधिकतर चापाकल अभी से ही बंद हो गये हैं. हालांकि, जिले में शहर से लेकर गांव तक नल जल का कार्य पूरा कर लिया गया है. लगभग गांव में स्टैंड बना उस पर टंकी लगा दी गयी. गांव में पाइपलाइन का भी कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है. लेकिन, इस नल जल योजना से लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. शुरुआत में इसका कार्य प्रखंड कार्यालय द्वारा कराया जा रहा था.उस समय पानी नहीं मिलता था, तो ग्रामीण प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंचते थे. लेकिन, कुछ ही दिन बाद सरकार द्वारा इस योजना को पीएचइडी के हवाले कर दिया गया. तब से जिलेभर में नल जल का कार्यभार पीएचइडी के कंधों पर है. हर जगह नल जल से जल नहीं निकलने की समस्या है, पर लोग जब प्रखंड कार्यालय पर शिकायत लेकर पहुंचते हैं, तो बीडीओ साहेब पीएचइडी का मामला कहकर वापस भेज देते हैं. यह सिर्फ एक प्रखंड की समस्या नहीं है, बल्कि जिले के लगभग प्रखंडों में ऐसी स्थिति है.

शहरों में भी पानी के संकट की स्थिति

शहर के लगभग घरों में भले ही चापाकल लगे हों. लेकिन, सभी मोटर व सबमर्सिबल पर आश्रित हैं. जलस्तर नीचे खिसकने के कारण शहर का सबमर्सिबल तो पानी उठा लेता है, पर टुल्लु पंप पूरी तरह से बंद हो जाता है. ऐसे में मध्यम वर्ग के लोग नल जल व सप्लाई के पानी पर आश्रित हो जाते हैं. सप्लाइ का पानी भी शहरवासियों को सुबह-शाम ही उपलब्ध हो पाता है.ऐसे में दिन में पानी के लिए लोग नल जल पर निर्भर है.

नल जल का आधा कार्य भी नहीं हुआ शुरू

जिले के चेनारी प्रखंड अंतर्गत मल्हीपुर में दो सप्ताह पूर्व आयोजित प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने शिवसागर प्रखंड की 24 नल जल योजना का शिलान्यास किया था. इससे क्षेत्र के लोगों को उम्मीदें जगी थीं. लेकिन, शिलान्यास के दो सप्ताह बीत जाने के बाद महज सात से आठ जगहों पर ही काम शुरू हो सका है. गर्मी के बढ़ते तापमान के साथ जल संकट गहराने लगा है. इससे लोगों की चिंता बढ़ने लगी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

पीएचइडी के कनीय अभियंता हेमंत कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा किये गये 24 नल जल योजना के शिलान्यास में से सात से आठ जगहों पर काम शुरू करा दिया गया है. शेष योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel