सासाराम नगर थाना क्षेत्र के करगहर मोड़ के पास ब्रिज चढ़ने के दौरान यात्री बस ने एक बच्ची को रौंद दिया. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बस में तोड़-फोड़ करते हुए एक घंटे तक सड़क को जाम कर दिया.
बस ने मासूम को रौंदा
जानकारी के अनुसार मुरादाबाद गांव के अनवर अहमद की पत्नी शहीबा बीवी अपने पांच वर्षीय बेटी निखहत परवीन को लेकर ऑटो पकड़ने के लिए करगहर मोड़ के पास खड़ी थी. इसी बीच कालीस्थान की ओर से आ रही एक यात्री बस तकिया ब्रिज पर चढ़ने के दौरान तेजी से मुड़ी और सड़क किनारे मां के साथ खड़ी बच्ची को रौंद दिया.
ALSO READ: बिहार में एक और नक्सली धराया, वर्षों से फरार था बारूद और केन बम तैयार करने वाला मंटू सदा
पुलिस से भी नहीं मानी उग्र भीड़
घटना के बाद भीड़ जमा हो गयी और लोग उग्र हो गए. ब्रिज पर बस को रोककर लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया. घटना के बाद लोगों को समझाने पहुंची पुलिस की आक्रोशित भीड़ ने एक नहीं सुनी. लोग यातायात पुलिस की व्यवस्था को जिम्मेदार ठहरा रहे थे.
पुलिस पर लापरवाही के आरोप
आक्रोशित लोगों का कहना था कि रोजाना शिकायत करने के बाद भी बस और ऑटो ब्रिज पर वाहन खड़ा करके यात्री बैठाते हैं और यातायात पुलिस मौन रहती है. जिससे आये दिन जाम की समस्या से लोग परेशान रहते हैं.
मृतका की मां को चार लाख रुपए का दिया चेक
इधर, घटना की सूचना पर पहुंचे एसडीओ आशुतोष रंजन व सदर डीएसपी-1 दिलिप कुमार ने प्रशासनिक स्तर से मृतका की मां को तत्काल चार लाख रुपए का चेक दिया और आक्रोशित भीड़ को समझाकर शांत कराया.
बोले डीएसपी
इस संबंध में डीएसपी-1 ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं बस को भी जब्त करके नगर थाना भेज दिया गया है.
(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)