डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सासाराम : बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक हादसा हो गया. तारा चंडी के समीप एनएच 19 पर हाइटेंशन तार के संपर्क में एक कंटेनर आ गया. जिसके कारण कंटेनर में आग लग गई. ट्रक में जूतों का खेप जा रहा था. आग लग जाने से ट्रक व उस पर लोड जूते जलकर राख हो गए.
बिहार के सासाराम में हाईवोल्टेज तार के संपर्क में आकर कंटेनर में आग लग गयी.
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) May 23, 2025
वीडियो रिपोर्ट: डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव pic.twitter.com/nrj7LUhnjN