120 सीटों के लिए 150 छात्र हुए शामिल, जांच परीक्षा के आधार पर ही जारी होगी मेधा सूची, फिर होगा नामांकन
सासाराम ऑफिस.
शेरशाह कॉलेज में बीसीए कोर्स (सत्र 2025-28) में नामांकन के इच्छुक छात्रों के लिए रविवार को जांच परीक्षा का आयोजन हुआ. 120 सीटों के लिए आयोजित जांच परीक्षा में 150 अभ्यर्थी शामिल हुए. परीक्षा एक शिफ्ट में सुबह 11 बजे से हुई. परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली गयी और आवेदन पत्र की मूल प्रति, एक वैध पहचान पत्र व कलम के साथ ही परीक्षा में प्रवेश दिया गया. कॉलेज प्रशासन ने परीक्षा से पूर्व ही सूचना जारी कर दी थी कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा. परीक्षा नियंत्रक मुस्तफा नवाज ने बताया कि परीक्षा विभाग के दीपक कुमार, अनुपम कुमार, रोहित, प्रो राकेश, प्रो नदीम की उपस्थिति में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में ली गयी है. उन्होंने बताया कि परीक्षा के आधार पर ही मेधा सूची प्रकाशित की जायेगी और उसी के अनुसार बीसीए कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है