सासाराम नगर. श्रावण मास में गुप्ताधाम में कांवरियों के सुविधा में कोई कमी न हो इसके लिए डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. निरीक्षण भवन दुर्गावती में गुरुवार को आयोजित समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों से पूर्व से मेले के आयोजन में होनेवाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. उसके बाद उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को इसे और बेहतर करने का निर्देश दिया. इस बैठक में गुप्ताधाम पूजा कमेटी के अध्यक्ष भी मौजूद थे. डीएम ने बैठक में 13 बिंदुओं पर अधिकारियों को कार्य करने का निर्देश दिया है. सिविल सर्जन को उन्होंने गुफा के अंदर प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. अबतक यह कार्य कमेटी के सदस्यों द्वारा किया जाता था. साथ ही गुप्ताधाम पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सावन माह में गुप्ताधाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग हजारों में होती है, जिसको लेकर पूजा समिति लगभग 80 वॉलेंटियर (स्वयंसेवक) को विभिन्न स्थानों पर रखती है. इस संदर्भ को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए पूजा समिति के अध्यक्ष को वालंटियरों की संख्या 100 रखने को कहा, जिससे भक्तों की समस्याओं को कम किया जा सके. साथ ही इन वालेंटियरों का नाम, पता व मोबाइल नंबर प्रशासन को दिया जाये. ताकि प्रशासन उन्हें पहचान सके. पूजा समिति के अध्यक्ष को वालेंटियरों को पहचान पत्र निर्गत करने को भी कहा गया. शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाने की अपील श्रद्धालुओं से गुप्ताधाम गुफा के अंदर शिवलिंग पर केवल जल चढ़ाने की अपील की गयी. फूल व बेलपत्र का उपयोग नहीं करने को कहा गया है. गुप्ता धाम में बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. धाम के मुख्य द्वार के आसपास ही दान पेटी रखा जाये और उसकी निगरानी सीसीटीवी से करने का निर्देश दिया गया. गुप्ताधाम में जगह-जगह आवश्यकतानुसार बैरिकेडिंग लगाने का निर्देश भी दिया गया. मंदिर के मुख्य द्वार से 50 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर वालेंटियरों को कार्यरत करने को कहा गया, ताकि श्रद्धालुओं को भीड़ की समस्या से निजात दिलाया जा सके. भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस व प्रशासन भी मौजूद रहेंगे, जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम को निर्देश दिया गया है कि वो इसके लिए मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे. गुप्ताधाम में बनाया जायेगा हेल्पडेस्क गुप्ता धाम के कैंपस में महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग कम से कम पांच शौचालय की व्यवस्था और नये चापाकल का निर्माण व पुराने चापाकल का मरम्मतीकरण और साफ-सफाई आदि की व्यवस्था के लिए पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित किया गया. गुप्ताधाम में हेल्पडेस्क बनाया जायेगा. साथ ही अनुमंडल स्तर पर जगह-जगह कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश बैठक में डीएम ने दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष चेनारी को निर्देश दिया गया कि गुप्ता धाम मेला में विशेष निगरानी रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था व विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए समुचित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. बैठक में पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार, एडीएम, डीडीसी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है