फोटो- 13- सिपाहियों को सम्मानित करते भीम आर्मी नेता. सासाराम सदर. बिहार पुलिस कांस्टेबल के लिए चयनित सिपाहियों को भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित पासवान ने अपने कार्यालय कक्ष में अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि दलित समाज से आने वाले रोहतास जिला के चंद्रकैथी गांव निवासी नीतेश कुमार, कर्मा गांव के सत्येंद्र कुमार, बनौली के भान पासवान और मल्हीपुर के संतोष पासवान ने भी कांस्टेबल पद पर चयनित हुए है. इनके चयनित होने से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और उनकी तैयारी को पंख लगेगा. पूर्व जिलाध्यक्ष असफल प्रतिभागियों के लिए कहा कि वे अपने हौसले को बरकरार रखें. मेहनत जारी रखें सफलता जरूर मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है