23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में बजा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय का डंका

Sasaram news. पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल के 85 छात्रों के दलों में से 65 छात्रों ने पदक प्राप्त किये हैं. इनमें 20 छात्रों ने स्वर्ण, 23 छात्रों ने रजत तो 25 छात्रों ने कांस्य पदक प्राप्त किये.

13 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

20 छात्रों ने स्वर्ण, 23 छात्रों ने रजत तो 25 छात्रों ने हासिल किये कांस्य पदक

फोटो-12-सम्मानित खिलाड़ी.

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिसपीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सासाराम ने क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया है. स्कूल के 85 छात्रों के दलों में से 65 छात्रों ने पदक प्राप्त किये हैं. इनमें 20 छात्रों ने स्वर्ण, 23 छात्रों ने रजत तो 25 छात्रों ने कांस्य पदक प्राप्त किये. वहीं, उक्त छात्रों में से 13 छात्रों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है. खेलों में एथलेटिक्स, योग, ताइक्वांडो और रोप स्किपिंग जैसे विविध इवेंट्स में छात्रों ने कई स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते. स्कूल के छात्र अमित कुमार ने अंडर-14 कैटेगरी में 80 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक के साथ 100 व 200 मीटर दौड़ में रजत पदक जीते. वहीं, धीरज कुमार ने अंडर-17 वर्ग में 1500 व 3000 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक हासिल किये. अंडर-19 वर्ग में अविनाश कुमार ने 200 मीटर, 400 मीटर हर्डल और लॉन्ग जंप में पदक बटोरे. योग में भी बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया. अभिनव आनंद, आयुष राज, रिषभ, विनायक तिवारी और रवि कुमार जैसे छात्रों ने अलग-अलग योग श्रेणियों में स्वर्ण और रजत पदक जीते. मंगलवार को उक्त छात्रों को स्कूल के प्राचार्य मयंक श्रीवास्तव ने सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और बताया कि चयनित खिलाड़ी अब त्रिवेंद्रम, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में होने वाले राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. स्कूल के खेल शिक्षक अजीत कुमार ने कहा कि यह स्कूल इतिहास से सर्वाधिक सफलता है फिर भी इससे बेहतर करने की संभावनाएं अभी भी है. आगे और बेहतर करने के लिए हम प्रयास करते रहेंगे.

इन छात्रों का राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है चयन

नाम गेम ऐज ग्रुप राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्थानअमित कुमार एथलेटिक्स अंडर-14 त्रिवेंद्रमधीरज कुमार एथलेटिक्स अंडर-17 त्रिवेंद्रमदिव्य प्रकाश एथलेटिक्स अंडर-17 त्रिवेंद्रमकृति कुमारी एथलेटिक्स अंडर-17 त्रिवेंद्रमअविनाश कुमार एथलेटिक्स अंडर-19 त्रिवेंद्रमअभिनव आनंद योग ट्रेडिशनल अंडर-14 हैदराबादआयुष राज योग ट्रेडिशनल अंडर-14 हैदराबादरिषभ योग आर्टिस्टक अंडर-14 हैदराबादविनायक तिवारी योग आर्टिस्टक अंडर-17 हैदराबादरवि कुमार योग ट्रेडिशनल अंडर-19 हैदराबादप्रद्युम्न तिवारी ताइक्वांडो अंडर-14 बेंगलुरुबॉबी राज ताइक्वांडो अंडर-17 बेंगलुरुयुवराज क्रिकेट अंडर-17 अहमदाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel