27 जुलाई को सिक्किम के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस
डॉ बीसी राय जूनियर नेशनल अंडर-17 (बालक) फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में रोहतास जिले के चार खिलाड़ियों का चयन हुआ है. ये सभी खिलाड़ी एकलव्य केंद्र सासाराम के प्रशिक्षु हैं. चयनित खिलाड़ियों में राजकरण कुमार, हिमांशु कुमार, सनावर हक खान और विक्रम राजवंशी शामिल हैं. ये खिलाड़ी मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए रवाना हो गये हैं. बिहार टीम का पहला मुकाबला 27 जुलाई को सिक्किम के खिलाफ खेला जायेगा. इस ग्रुप में बिहार के साथ उत्तराखंड, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश की टीमें शामिल हैं. रोहतास जिला खेल पदाधिकारी विनय प्रताप ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. वहीं रोहतास जिला फुटबॉल संघ के सचिव नौशाद आलम ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया. फुटबॉल संघ के सभी पदाधिकारियों और लोगों ने टीम का उत्साह बढ़ाया और बधाई दी. एकलव्य केंद्र सासाराम के पूर्व फुटबॉल कोच महताब आलम ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है