कार्रवाई. नासरीगंज, कच्छवां, काराकाट, दिनारा और अकोढ़ीगोला में की थी वारदात
दो भोजपुर व पांच रोहतास जिले के अपराधी हैं गिरफ्तारएक चारपहिया वाहन, चार बाइक और छह मोबाइल बरामद जब्त
फोटो -…10-प्रेसवार्ता करते एसपी.प्रतिनिधि, नासरीगंज/डेहरी नगर
नासरीगंज, कच्छवां, काराकाट, दिनारा और अकोढ़ीगोला सहित अन्य थाना क्षेत्रों में बाइक लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया. पुलिस ने इस मामले में अंतरजिला वाहन लूट गिरोह के सरगना समेत सात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें दो भोजपुर और पांच रोहतास जिले के अपराधी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक चारपहिया वाहन, चार बाइक और छह मोबाइल फोन जब्त किये हैं. यह जानकारी रविवार को एसपी रौशन कुमार ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि नासरीगंज, कच्छवां, काराकाट, दिनारा, अकोढ़ीगोला सहित अन्य थाना क्षेत्रों में बाइक लूट व चोरी की घटनाओं पर प्रतिवेदित हुआ था. इन घटनाओं को उद्भेदन व संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिक्रमगंज के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम में नासरीगंज थानाध्यक्ष अमित कुमार, कच्छवां थानाध्यक्ष मितेश कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष भागीरथी कुमार और तकनीकी सहायता के लिए जिला और आसूचना इकाई टीम को शामिल किया गया था.शिवगंगा यादव ढाबे में हुए थे एकत्र
एसपी ने बताया कि दो मई को गठित टीम को सूचना प्राप्त हुई कि मोटरसाइकिल लूट की घटनाओं को नीरज पासवान के गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है. रात्रि में नीरज पासवान अपने गिरोह के साथ नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास काफी दिनों से बंद पड़े शिवगंगा यादव ढाबे में एकत्रित होने वाला है. गठित टीम द्वारा नासरीगंज थाना क्षेत्र के दाउदनगर मोड़ के पास गुप्त तरीके से निगरानी की जाने लगी. इसी क्रम में रात्रि के करीब दो बजे तीन मोटरसाइकिलों से कुल सात व्यक्ति बंद पड़े शिवगंगा यादव होटल ढाबे के पास आए और ढाबे के अंदर चले गये. वहां उपस्थित पुलिस टीम के द्वारा भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के भदशेर गांव निवासी धनजी पासवान के पुत्र नीरज पासवान, इमादपुर निवासी वकील शर्मा के पुत्र वेंकटेश शर्मा, काराकाट थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव निवासी टुन्ना सिंह के पुत्र लव कुमार उर्फ विशाल कुमार, नासरीगंज थाना क्षेत्र के अग्नि गांव निवासी स्वर्गीय राजनाथ राम के पुत्र वीरेंद्र राम उर्फ भैया राम, पैगा गांव निवासी इंद्रजीत पासवान के पुत्र करण कुमार, कच्छवां थाना क्षेत्र के पहरमा गांव निवासी वीरेंद्र पासवान के पुत्र चिंटू पासवान उर्फ जटा व परदेसी चौधरी के पुत्र सरोज कुमार उर्फ गुड्डा को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में किया खुलासा
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक गिरोह बनाकर रोहतास और भोजपुर जिले के क्षेत्रों में लूटपाट व चोरी जैसे कांडों को अंजाम देते थे. पूछताछ में बताया कि विगत 25 अप्रैल को काराकाट थाना क्षेत्र के नावाडीह एवं दहियाडी के बीच एक बाइक सवार से उन लोगों के द्वारा प्लेटिना बाइक लूटी गयी, 29 अप्रैल को रात्रि में कच्छवां थाना क्षेत्र के भेड़िया गांव से एक सूमो गोल्ड गाड़ी की चोरी की गयी थी. उसे ये लोग अपने साथी सनी कुमार के घर में छुपा कर रखा था. उक्त बाइक एवं सूमो गोल्ड गाड़ी को सनी कुमार के घर से बरामद किया गया. गिरफ्तार अपराधियों ने नासरीगंज एसबीआइ के पास से ग्लैमर बाइक एवं पैशन प्रो बाइक नासरीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरगंज से चोरी की थी. कच्छवां थाना क्षेत्र के ओसाव अस्पताल में रात्रि में सामान की चोरी में इस गिरोह की संलिप्तता पायी गयी है. डेहरी-बिक्रमगंज मुख्य सड़क पर डेहरी के व्यवसायी को लूटपाट करने के प्रयास में गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. इसमें संलिप्तता का साक्ष्य प्राप्त हुआ है. इस गिरोह के पास से एक पल्सर बाइक काराकाट थाना क्षेत्र से लूटे गये दो मोबाइल फोन बरामद किये गये. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के इतिहास के संबंध में जांच की जा रही है. इस गिरोह के कुछ सदस्य फरार हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी की जा रही है. इन अपराधियों के खिलाफ नासरीगंज थाना कांड संख्या 154/25, नासरीगंज थाना कांड संख्या 355/24, नासरीगंज थाना कांड संख्या 51/24, काराकाट थाना कांड संख्या 239/25, 220/23, 690/24, 87/23, कच्छवां थाना कांड संख्या 97/25, 100/25, करगहर थाना कांड संख्या 212/24 में शामिल हैं. मौके पर एसआइ सुबोध कुमार, शबनम कुमारी, सुनील कुमार, एएसआइ विनोद कुमार, अभिनाश कुमार, नौलेश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.21 अक्तूबर 2024 को भी पुलिस ने बाइकर्स गैंग के सात अपराधियों को किया था गिरफ्तार
बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल नासरीगंज, कच्छवां और काराकाट थाने के पुलिस अधिकारियों एवं डीआइयू टीम के द्वारा 21 अक्तूबर 2024 को बाइक लूट की घटना को अंजाम देने वाले बाइकर्स गैंग के सात अपराधियों को लूट के आठ एंड्रॉयड मोबाइल फोन व चोरी व लूट की पांच बाइकों के साथ नासरीगंज-दाउदनगर मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. मोटरसाइकिल लूट कांड के सफल उद्भेदन और बाइकर्स गैंग के खुलासा होने के बाद एसपी रौशन कुमार ने नासरीगंज थाने में प्रेसवार्ता कर घटना की पूरी जानकारी दी थी. 21 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार हुए अपराधियों में काराकाट थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विक्की यादव, कायस्थ बहुआरा निवासी सियाराम जी प्रिय, चांदी पट्टी निवासी रोहित कुमार, गोड़ारी गांव निवासी नीतीश कुमार, देनरी गांव के निवासी दीपक कुमार, दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव निवासी चंद्रशेखर कुमार व अमित कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है