सासाराम ऑफिस.
कनोडिया पंप स्थित संत जोसेफ स्कूल परिसर में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन का आयोजन रचनात्मकता व शारीरिक विकास को समर्पित रहा. प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों ने ध्यान तकनीकों का अभ्यास किया. दिन की शुरुआत सकारात्मक ऊर्जा के साथ हुई. इसके बाद बच्चों ने ड्राइंग, पेंटिंग, नृत्य और संगीत जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भाग लिया. साथ ही इंडोर व आउटडोर खेलों में शामिल होकर बच्चों ने उत्साह के साथ टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास किया. समर कैंप की इन गतिविधियों ने बच्चों के मानसिक और शारीरिक कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है