सासाराम ग्रामीण. सासाराम नगर थाने की पुलिस ने बुधवार की शाम ट्रेन में गहना चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. आरोपितों के पास से 1453 ग्राम चांद का गहना, सोने का जेवर 45. 950 ग्राम, 10 हजार रुपये नकद, पांच एंड्रॉएड मोबाइल फोन व एक अर्टिगा गाड़ी नंबर 24 एके 6306 बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव के पुत्र संजय यादव, बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के जगदीश सहनी के पुत्र पल्टु सहनी, खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के बड़ी झिकटिया गांव निवासी अभय कुमार उर्फ रंजीत कुमार व राजो राम का पुत्र चंदन कुमार, कैमूर जिले के करमचट थाना क्षेत्र के झाली गांव निवासी जगदीश राम के पुत्र शशिकांत राम बताया जा रहा है. इसकी जानकारी सदर एसडीपीओ-1 दिलीप कुमार ने गुरुवार आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गत 11 जून को सूचना मिली की शहर के धर्मशाला मोड़ के समीप ट्रेन में गिरोह बनाकर भीड़ का फायदा उठाकर महिलाओं से जेवर छीनकर व काटकर भागने वाले गिरोह के कछ सदस्य खड़े है. सूचना के सत्यापन के बाद सासाराम नगर थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया. इसके बाद छापेमारी टीम का गठन किया गया. उक्त छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी शाम करीब 7 :20 बजे जैसे ही पुराना बस स्टैंड पोस्ट ऑफिस चौक सासाराम पहुंचे कि उजले रंग की एक अर्टिगा गाडी रजि नं-बीआर 24 एके 6306 से उत्तर कर दो व्यक्ति भागने लगे, जिसे पुलिस बलों लने पकड़ लिया. वहीं, कार में और तीन व्यक्ति बैठे थे, जिसे संदेह के आधार पर पुलिस गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गयीभ्. इसके बाद कार की तलाशी के दौरान बैंग मिला. उससे चोरी के जेवर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि बरामद जेवर के संबंध में पकड़ाये व्यक्तियों से पूछताछ की गयी. तो पकड़ाये व्यक्तियों ने बताया कि यह सामान हमलोगों का है. हमलोग संगठित होकर ट्रेन में गिरोह बनाकर भीड़ का फायदा उठाकर महिला यात्रियों का जेवर, चैन, पर्स, बैंग आदि काटकर सोना-चांदी चोरी कर लेते है. चोरी का सोना-चोंदी खगड़िया जाकर एक ज्वेलर्स दुकान पर बेच देते हैं. उन्होंने बताया कि इस गिरोह में शामिल तीन अपराधियों के के विरुद्ध सासाराम जीआरपी थाने में पूर्व से ही कांड दर्ज है. सभी की जांच करायी जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है. मौके पर नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है