शहर के ओझा टाउन हॉल में मनायी गयी शिवनारायण सिंह यादव की जयंती फोटो-10- गुरुदेव शिव नारायण सिंह यादव की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते लोग. ए- गुरुदेव शिव नारायण सिंह यादव के जयंती कार्यक्रम में शामिल लोग. प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण शहर के ओझा टाउन हॉल में रविवार को गुरुदेव शिवनारायण सिंह स्मृति सेवा संस्थान के तत्वावधान में शिवनारायण सिंह यादव की जयंती मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष सुग्रीव प्रसाद सिंह व संचालन संस्थान के संरक्षक सत्यनारायण स्वामी ने किया. कार्यक्रम से पूर्व गुरुजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. इसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन बक्सर के सांसद सुधाकर सिंह, दिनारा के विधायक विजय कुमार मंडल, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय, प्रमिला सिंह, उप मेयर सत्यवंती देवी, रामायण पांडेय एलौन, राजद के जिलाध्यक्ष रामचंद्र ठाकुर, पूर्व प्राचार्य सत्येंद्र प्रसाद व बिहार प्रदेश यादव महासभा के संयोजक सच्चिदानंद सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि गुरुजी हमेशा ही सबकी भलाई व सहयोग के लिए आगे रहते थे. वह कभी किसी दल के बंधकर नहीं रहे. वे सर्वदलीय थे. उनके किए सामाजिक कार्य आज भी अनुकरणीय है. वहीं, सुग्रीव प्रसाद सिंह ने कहा कि उनके ऋण को भुलाया नहीं जा सकता है. मौके पर शोभनाथ सिंह यादव, अली हुसैन, सत्येन्द्र प्रसाद, हरिनारायण सिंह, डीडी यादव, सरोज कुमार उर्फ मंटू, विनय कुमार सिंह, राधा प्रसाद सिंह, राजेश्वर कुशवाहा, लाल साहेब सिंह, कामता प्रसाद सिंह, सिपाही यादव, हीरा यादव, जयशंकर शर्मा मुखिया, तेज प्रताप सिंह, जगनारायण पासवान, बद्रीनारायण सिंह, रामनारायण सिंह, हरिहर सिंह, सरोज कुमार गुप्ता, शिवांत कुशवाहा, छोटे लाल सिंह ,मो. अली साहब, विद्याधर सिंह, काशीनाथ यादव, जयशंकर यादव, उमेश कुमार सिंह, ललन सिंह, शिवमुनी सिंह, डॉ जावेद अख्तर,जगरोपन सिंह,धर्मवीर कुमार, विमलेश यादव, जकरी सिंह, विनय गोस्वामी, आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है