22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आठ सीआरसी के छात्रों ने खेल प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम के तहत सीआरसी स्तर पर चयनित छात्रों के बीच राजपुर शौणिडक हाइस्कूल प्लस टू के खेल मैदान पर मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं

राजपुर. प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम के तहत सीआरसी स्तर पर चयनित छात्रों के बीच राजपुर शौणिडक हाइस्कूल प्लस टू के खेल मैदान पर मंगलवार को विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं हुईं. इसका उद्घाटन बीडीओ रविराज व बीइओ प्राण रंजन प्रसाद ने हरि झंडी दिखाकर व दीप जला कर किया. प्रतियोगिता संचालन कर रहे खेल शिक्षक धीरेंद्र कुमार, रजनीश कुमार, अखिलेश कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज मशाल दो दिवसीय कार्यक्रम हाईस्कूल मैदान में हुआ. इसका समापन बुधवार नौ जुलाई को होगा. प्रखंड के आठ सीआरसी के छात्र-छात्राएं खेल प्रतियोगिता में प्रतिभागी रहे हैं. फुटबॉल, साइक्लिंग, बाॅल थ्रो, कबड्डी, सौ मीटर फास्ट रन, छह सौ मीटर की दौड़, लाॅग जंप, वॉलीबाॅल समेत कई अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें प्रतिभागी छात्रों ने जोरदार तरीके से दम दिखाया. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को नकद राशि एक हजार, छह सौ व चार सौ प्रदान करते हुए मेडल आदि प्रदान कर सम्मानित किया गया. विजेता छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए नामांकित किया गया. मौके पर एमडीएम प्रभारी अमित कुमार, हाई स्कूल प्राचार्य रजनीश तिवारी, कृपा नारायण सिंह, संत ज्ञानेश्वर प्रसाद, मनोज कुमार, विनोद कुमार शाह, आशीष कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद, धरमू साह समेत सीआरसी स्तरीय प्रधानाध्यापक व अन्य सभी खेल शिक्षक मौजूद रहे. ..हाइस्कूल खेल मैदान पर प्रखंड स्तरीय मशाल कार्यक्रम हुआ आयोजित प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को नकद व मेडल प्रदान कर किया गया सम्मानित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel