फोटो-1- जब्त शराब के साथ के साथ आरपीएफ के अधिकारी व जवान इंद्रपुरी/डेहरी़ आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने डेहरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर पांच के पूरब ऊपरगामी पुल के नीचे से 14.8 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गये युवक की पहचान धरहरा (थाना दरिहट, रोहतास) निवासी मनोज कुमार सिंह के रूप में की गयी है. आरपीएफ निरीक्षक रामविलास राम ने बताया कि 18 मई को स्टेशन पर गश्ती के दौरान यह कार्रवाई की गयी. आरोपित शराब को बेचने के इरादे से ले जा रहा था. उसे आवश्यक कार्रवाई के बाद जीआरपी डेहरी को सौंप दिया गया. इस कार्रवाई में उप निरीक्षक मनोज कुमार, एएसआइ जयप्रकाश चतुर्वेदी, आरक्षी रामाशीष कुमार, अभिमन्यु सिंह व जीआरपी के ज्ञानेश्वर मंडल शामिल थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है