खुलासा. घटना को अंजाम देकर नोएडा चला गया था दामाद नाजिम हुसैन
पुलिस ने मृतका के मोबाइल का सीडीआर खंगाला, तो मिला सुरागवहीं, अकोढ़ीगोला फायरिंग मामले का भी उद्भेदन, चाचा की गोली से हुई थी भतीजे की मौतएसपी रौशन कुमार ने डेहरी स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी मामले की जानकारीफोटो -11- डेहरी स्थित कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के करते एसपी रौशन कुमार. साथ है कांड का उद्भेदन करने वाली टीम और गिरफ्तार आरोपित.प्रतिनिधि, डेहरी.नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में 30 मई को दामाद ने ही अपनी सास और साली का मर्डर किया था. इसका खुलासा एसपी रौशन कुमार ने रविवार को डेहरी स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता के दौरान किया. उन्होंने बताया कि डबल मर्डर मामले में संलिप्त दामाद को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, गत सात जून को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढ़ी गांव में हुई फायरिंग में चाचा की गोली से भतीजे की मौत के मामले का भी एसपी ने खुलासा कर लिया है. इस मामले में दो आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है.
एसपी ने बताया कि गत 30 मई को नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा पूर्वी टोला में दामाद ने ही अपनी सास व साली की हत्या की थी. उन्होंने बताया कि 30 मई को संतारा देवी उर्फ सरस्वती देवी (60 वर्ष) व रूपाली कुमारी (22) की हत्या धारदार हथियार से कर दी गयी थी, जबकि अमृता कुमारी (18 वर्ष) गंभीर रूप से जख्मी हुई थी, जिसका इलाज वर्तमान में वाराणसी में चल रहा है. एसपी ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में गठित टीम ने मृतका के मोबाइल का सीडीआर खंगाला, तो पता चला कि मृतका संतार देवी का दामाद नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी उस दिन लेवड़ा गांव में आया था और घटना के अगले दिन वह नोएडा वापस चला गया. दामाद की भूमिका संदिग्ध होने पर पुलिस टीम नोएडा पहुंची. 31 मई को ही नाजिम ने नोएडा में अपना घर बदल लिया था. पर, टोह में पुलिस लगी रही और छह जून को नोएडा फेज-दो के नया गांव से उसे गिरफ्तार किया गया.पूछताछ में उसने बताया कि उसकी साली रूपाली कुमारी दिल्ली में एक साल तक उसके साथ रही थी. तब से दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था. लेकिन, रूपाली कुछ दिनों से नाजिम से दूरी बनाने लगी थी. बातचीत करना भी बंद कर दी थी. नाजिम को यह नागवार गुजरा. वह रूपाली को दिल्ली में अपने साथ रखना चाह रहा था. रूपाली इससे इंकार करती थी. नाजिम ने बताया कि वह रूपाली को नोएडा लाने के लिए 29 मई को अपने ससुराल लेवड़ा आया था. इस बात पर दोनों के बीच नोक-झोक होने लगी. शोर नहीं हो, इसके लिए रूपाली नाजिम को घर से बाहर खेत में ले गयी. बात बनती नहीं देख गुस्से में नाजिम ने रूपाली पर अपने साथ लाये धारदार हथियार से हमला कर दिया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बहन को खोजती उसकी छोटी साली अमृता भी वहां आयी, तो उसने उस पर हमला कर दिया. वह बुरी तरह जख्मी होकर बेहोश हो गयी. उसी समय उसकी सास संतरा देवी भी आ गयी, जो दोनों बेटियों को जमीन पर गिरा देखकर हल्ला करने लगी, जिसके बाद नाजिम हुसैन उर्फ रवि चौधरी ने उस पर भी धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया और वहां भाग निकला. इसके बाद सासाराम आया और ट्रेन से दिल्ली चला गया.
इनसेटचाचा की गोली से हुई भतीजे की मौत, दो गिरफ्तार
डेहरी. अकोढ़ीगोला के बेलागढ़ी गांव में शनिवार को मिट्टी भराई के लिए विवाद में चली गोली में पुलिस ने दो नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि शनिवार को अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के बेलागढ़ी गांव में हुई फायरिंग में चाचा की गोली से ही भतीजे जयप्रकाश सिंह की मृत्यु हो गयी थी, जबकि सुग्रीव कुमार गोली लगने से जख्मी हो गया था. इस मामले में बेलागढ़ी गांव के बिनोद सिंह ने चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अनुसंधान के क्रम में पुलिस टीम ने नामजद आरोपी सुरेंद्र सिंह व गांधी कुमार को नोखा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार गांधी ने बताया कि शनिवार की सुबह लगभग सात बजे बिनोद सिंह व राम इकबाल सिंह के साथ झगड़ा हो गया था, जिसका बदला लेने के लिए वह अपने पुत्र विशाल कुमार, भतीजा जयप्रकाश कुमार व दोस्त संजय मिश्रा के साथ कार से बेलागढ़ी गांव गया था. जहां सुरेंद्र व गांधी ने राइफल से फायरिंग की, तो ग्रामीणों ने ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. भागने के क्रम में फायरिंग के दौरान बेलगाढ़ी निवासी सुग्रीव कुमार व नोखा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर टोला निवासी गांधी के भतीजे जयप्रकाश कुमार को गोली लग गयी. इसके बाद अपने जख्मी भतीजे जयप्रकाश कुमार गाड़ी में बैठाकर गांधी भाग निकला. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि गोली से जख्मी जयप्रकाश की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गयी, तब वह अपने भतीजे के शव को नोखा थाना क्षेत्र के कृष्णापुर गांव के पास रख कर फरार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है