22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामजी सिंह मेमोरियल नाइट टूर्नामेंट की धमाकेदार शुरुआत

Sasaram news. एबी क्रिकेट अकादमी के मैदान पर सोमवार रात से स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन शुरू हो गया.

गुब्बारे उड़े, गेंद चली, अधिकारियों ने भी दिखाया क्रिकेट का जज्बा फोटो-30- उद्घाटन समारोह में शामिल अतिथि व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस एबी क्रिकेट अकादमी के मैदान पर सोमवार रात से स्वर्गीय रामजी सिंह मेमोरियल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का तीसरा सीजन शुरू हो गया. दीप जलाने से लेकर गुब्बारे उड़ाने और बल्ला थामने तक, उद्घाटन समारोह पूरी तरह क्रिकेट के रंग में रंगा नजर आया. भारतीय क्रिकेटर आकाशदीप के पिताजी की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट की शुरुआत सिविल सर्जन डॉ मणिराज रंजन और जेल अधीक्षक सुजीत कुमार राय ने गुब्बारे उड़ाकर व गेंद खेलकर की. उनके साथ अरवल के वरीय उपसमाहर्ता ऋषिकेश तिवारी, नोखा के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार, केडीसीए अध्यक्ष अजय सिंह, जीएस रेजिडेंशियल स्कूल के निदेशक ब्रजेश सिंह भी मौजूद रहे. पत्रकार अनुराग शरण, नरेंद्र सिंह, राहुल देव, डब्लू आदि की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और गरिमा दी. अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और टूर्नामेंट की सशक्त तैयारी के लिए अकादमी के संस्थापक वैभव चौबे को बधाई दी. रात्रिकालीन आयोजन में आयोजन समिति के सदस्य पवन हरिशरण, सतीश कुमार, विजय कुमार, युवराज सिंह, आलोक कुमार, उज्ज्वल कुमार, अभिनव कुमार, अंकित कुमार, प्रिंस कुमार, रानी तिवारी और रत्नप्रिया कुमारी ने सक्रिय भूमिका निभायी. मैच संचालन में अंपायरिंग की जिम्मेदारी विकास तिवारी, बिट्टू पांडे और चंदन कुमार ने निभाई, जबकि उद्घोषणा की बागडोर संतोष ओझा के हाथ में रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel