डेहरी नगर.
डेहरी वन के एएसपी सह एसडीपीओ अतुलेश झा ने शुक्रवार को मुफस्सिल थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कांड़ों की समीक्षा की. समीक्षा के दौरान उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि कांड के वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करें. गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में न्यायिक प्रक्रिया का पालन करें. इश्तेहार, वारंट, कुर्की व पुराने कांड़ों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. इलाके में सघन गश्ती करें. वाहनों की जांच करें. संगठित अपराध पर रोक लगाने की पूरी कोशिश करें. मौके पर थानाध्यक्ष राकेश गोसाई एसआइ ब्रजेश कुमार, सुजाता कुमारी, कुमुद कुमार, नवीन कुमार सिंह, हरीलाल पासवान ,पवन कुमार भारती, संजय कुमार मांझी, सहित चौकीदार दफदार पुलिस कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है