अफसरों के साथ प्रभारी मंत्री ने की बैठक, दिये दिशा-निर्देश
नगर निकाय के अधिकारियों को जनप्रतिनिधि से संपर्क कर शहरी क्षेत्र के लिए बड़ी योजनाओं पर कार्य करने का दिया निर्देशफोटो-18- प्रभारी मंत्री जयंत राज को कलाकृति भेंट करते डीपीआरओ आशीष रंजनप्रतिनिधि, सासाराम नगर.
मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना का सफल व त्वरित क्रियान्वयन के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्राथमिकता निर्धारण करने के लिए जिलास्तरीय संचालन समिति की बैठक हुई. डीआरडीए सभागार में शुक्रवार को जिला प्रभारी मंत्री सह भवन निर्माण विभाग के मंत्री जयंत राज की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में एमएलसी निवेदिता सिंह, एमएलए मुरारी प्रसाद गौतम समेत अन्य जनप्रतिनिधि के प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे. बैठक में नगर आयुक्त नगर निगम सासाराम व अन्य नगर निकायों के अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर अपने क्षेत्र अंतर्गत कराये जाने वाले मुख्य कार्यों की सूची लेने का निर्देश दिया. सड़क निर्माण, पुल-पुलिया, कल्वर्ट का निर्माण, चयनित सड़क के साथ जल निकासी के लिए नाला व नालियों का निर्माण, जलजमाव की समस्या के निराकरण, नागरिक सुविधा अंतर्गत झील, तालाब, घाट और पार्कों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण समेत अन्य बड़ी योजनाएं लेने का निर्देश दिया. प्रभारी मंत्री ने बताया कि इस महत्वाकांक्षी योजना से जिले के सभी नगर निकायों में मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत ऐसी सभी योजनाएं ली जाये, जिससे क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास हो सके. साथ ही क्षेत्र का आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ किया जा सके. ताकि, शहर के लोगों को अन्यत्र जगह पर आने-जाने में सुविधा होगी. शहर का सौदर्यीकरण में मदद मिलेगी. शहरवासियों की जीवनशैली में सुधार होगा और शहर में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे शहर का चौमुखी विकास होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है