तैयारी. रिव्यू मीटिंग में बीमारियों की रोकथाम को लेकर की गयी चर्चा
दवा छिड़काव के साथ घरों के आस-पास सफाई रखने की जरूरतफोटो-9- मलेरिया विभाग में बैठक में शामिल चिकित्सक. प्रतिनिधि, सासाराम सदरजिले में फाइलेरिया, डेंगू व मलेरिया उन्मूलन को लेकर मंगलवार को सदर अस्पताल स्थित मलेरिया विभाग में रिव्यू मीटिंग हुई. इसकी अध्यक्षता जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ आसित रंजन ने की. इस दौरान इन बीमारियों से बचाव के लिए दवा छिड़काव की समीक्षा की. बैठक में डेंगू, मलेरिया बीमारी की रोकथाम पर विमर्श किया गया. इस दौरान पिछले वर्ष के मरीजों की संख्या और बीमारियों की रोकथाम के लिए किये गये दवा छिड़काव की भी समीक्षा की गयी. डॉ आसित ने बताया कि गर्मी के दिनों में जलजमाव वाली जगहों व नालियों में मच्छर पैदा होते हैं. इससे बचने के लिए हर वर्ष दवा का छिड़काव किया जाता है. इसमें शहरी क्षेत्रों में नगर पर्षद व नगर निगम और ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी अस्पतालों द्वारा दवा का छिड़काव कराया जाता है. उन्होंने कहा कि डेंगू, मलेरिया से बचाव के लिए दवा छिड़काव व अपने घरों के आस-पास साफ सफाई रखने की जरूरत है. यह कार्य हर वर्ष बरसात से पहले कराया जाता है. उन्होंने संबंधित कर्मियों को ससमय दवा छिड़काव का निर्देश दिया.डेंगू, मलेरिया व फाइलेरिया से निबटने को रहें तैयार
जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने कहा कि डेंगू व मलेरिया बीमारी फैलने का समय चल रहा है. इसलिए विभाग की टीम को इससे निबटने के लिए अभी से ही तैयार रहना होगा. टीम तत्पर रहेगी, तो हम लोगों को इन बीमारियों से निजात दिलाने में कामयाब हो सकेंगे. हम सभी अगर पूरी तरह तत्पर होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे, तो परिणाम भी बेहतर होगा. इसलिए इन बीमारियों से बचाव के लिए समय से पहले दवा का छिड़काव करना जरूरी है. इसके अलावा फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर भी उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये. खासकर एमएसडीपी किट को प्रत्येक पीएचसी तक पहुंचाने एवं जरूरतमंद लोगों को किट वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं, सभी पीएचसी पर किट की उपलब्धता एवं हाथीपांव मरीजों को चिह्नित कर उन्हें किट का वितरण करने का भी निर्देश दिया गया.एसीएमओ ने भी लिया जायजा
अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने भी डेंगू एवं मलेरिया से बचाव को लेकर किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली. मौके पर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी जयप्रकाश गौतम, गौरव कुमार, मानसी भारती, संजीत राय, सीफार प्रतिनिधि विशाल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है