दिनारा में महावीर स्थान पर भीम संवाद यात्रा कार्यक्रम का आयोजन फोटो- 53 – भीम संवाद में शामिल पूर्व मंत्री व अन्य. प्रतिनिधि, दिनारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (एससी/एसटी) के उत्थान के लिए एनडीए सरकार संकल्पित है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कई योजनाएं चला कर महादलित परिवारों को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए कारगर कदम उठाया है. ये बातें दिनारा में महावीर स्थान पर आयोजित भीम संवाद यात्रा कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि डॉ भीम राव आंबेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने महादलित परिवार आर्थिक, समृद्धि, राजनीतिक हिस्सेदारी, नौकरी सहित कई कार्य किये है. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बच्चों के लिए भी योजना चलायी जा रही है. मुख्यमंत्री की सोच पंचायत में आरक्षण की व्यवस्था से अनुसूचित जाति व जनजाति के महिला पुरुष भारी संख्या में पंचायतों के प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जो समाज में समरसता की संदेश है. पूर्व मंत्री ने एक एक कर सरकार द्वारा चलाये जा रहे महादलित परिवार के उत्थान के लिए योजनाओं को बताया व इससे मिलने वाले लाभ पर चर्चा किया. कार्यक्रम में उपस्थित अनुसूचित जाति एवं जन जाति के प्रदेश अध्यक्ष राजेश त्यागी ने भी सरकार द्वारा समाज के विकास के लिए चलाया जा रहा योजना में महादलित विकास मिशन विशेष विद्यालय सामुदायिक भवन, रेडियो वितरण, राज्य में 87 आवासीय विद्यालय, मुसहर जाति बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना, सतत जीविकोपार्जन मुख्यमंत्री ग्राम परिसर योजना सहित कई अन्य योजनाओं पर चर्चा किया व समाज के लोगो को इस योजनाओं के लाभ के लिए पूरे दिनारा विधानसभा से आये दलित प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं से जानकारी भी लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेन्द्र राम व संचालन त्रिलोकी राम ने किया. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष दलित प्रकोष्ठ राम प्रवेश राम, जदयू जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, संगठन प्रभारी अशोक प्रजापति, विधानसभा प्रभारी राज कुमार शर्मा,जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण कुशवाहा, अनिल सिंह, सुनील सिंह, भूपेंद्र खरवार, मिथलेश सिंह, सहित भारी संख्या में अनुसूचित जाति व जन जाति के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है