22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइबीएम करियर एजुकेशन प्रोग्राम से छात्रों को मिला नया दृष्टिकोण

SASARAM NEWS.गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में गुरुवार को छात्र अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

स्वास्थ्य सेवा में डेटा विजुअलाइजेशन पर नारायण नर्सिंग कॉलेज में अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

विशेषज्ञों ने नैदानिक अनुसंधान व स्वास्थ्य सेवा में डेटा की भूमिका बतायी

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज में गुरुवार को छात्र अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत आइबीएम करियर एजुकेशन प्रोग्राम- स्वास्थ्य सेवा के लिए डेटा विजुअलाइजेशन का आयोजन कॉलेज परिसर स्थित एलटी-3 कार्यालय में हुआ. जिसका समन्वय मनोचिकित्सा विभाग की सहायक प्रोफेसर सबीना कुजूर ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत नारायण नर्सिंग कॉलेज की उप-प्राचार्या प्रो डॉ श्वेता शर्मा के स्वागत भाषण से हुई. उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य व दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला. इसके बाद डीन सह प्राचार्या डॉ के लता ने विषय की पृष्ठभूमि व महत्व से संबंधित परिचयात्मक टिप्पणी दी. विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य सेवा में डेटा विजुअलाइजेशन की बढ़ती भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह तकनीक अस्पताल व उद्योग में निर्णय लेने और नैदानिक अनुसंधान के भविष्य के लिए बेहद उपयोगी है. कार्यक्रम में अतिथि वक्ता के रूप में आइबीएम करियर एजुकेशन प्रोग्राम की लीडर शेफाली दत्ता, कॉग्नाइटेल के वाइस-प्रेसिडेंट यूनिवर्सिटी रिलेशन एंड स्किलिंग इनिशिएटिव्स आशुतोष कुमार व आइए/एमएल व आइबीएम डाटा प्रोफेशनल राहुल कुमार मौजूद रहे. कार्यक्रम के विभिन्न सत्र में बीएससी नर्सिंग छठे सेमेस्टर व बी फार्मा छठे सेमेस्टर के छात्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel