फोटो-06-चांदी स्कूल में सम्मानित छात्र-छात्राएं व अतिथि. प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला रामप्रसाद सिंह कन्या उच्च विद्यालय चांदी के मैट्रिक व इंटर में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ लालू प्रसाद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ लालबाबू सिंह, प्रखंड अध्यक्ष बेशलाल सिंह यादव, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव बनारसी कुशवाहा, बीस सूत्री प्रखंड उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार उर्फ डब्लू कुशवाहा व जितेंद्र सिंह ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि छात्राओं को उपलब्धियों पर सम्मानित करने से उनका मनोबल बढ़ता है. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. उन्हें शिक्षित करना जरूरी है, क्योंकि शिक्षित व्यक्ति दुनिया को बदलने की ताकत रखता है. लगन व मेहनत के बल पर सब कुछ हासिल किया जा सकता है. जीवन में छोटी-छोटी बाधा पार कर अपने भविष्य को उज्ज्वल कर सकते हैं. कार्यक्रम में मैट्रिक व इंटर में उत्तीर्ण छात्रा दुर्गा कुमारी, सुनिधि कुमारी, अंजलि कुमारी व छात्र रौशन कुमार, कृष कुमार, सचिन कुमार सहित दर्जनों छात्र व छात्राओं को प्रधानाध्यापक अशोक कुमार गुप्ता, शिक्षक बसावन सिंह, रामजी सिंह व मुख्य अतिथियों ने पाठ्य पुस्तिका, मेडल व मेमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार, पूर्व मुखिया शभू गुप्ता, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, नागेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है