22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑडिट सर्टिफिकेट से विद्यार्थी सम्मानित

वाणिज्य के छात्रों को मिला प्रैक्टिकल नॉलेज, करियर में मिलेगा लाभ

वाणिज्य के छात्रों को मिला प्रैक्टिकल नॉलेज, करियर में मिलेगा लाभ

प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.

गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के वाणिज्य संकाय की ओर से बीकॉम छठे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित कार्यक्रम में ऑडिट प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरित किये गये. यह कार्यक्रम छात्रों को उद्योग जगत से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ. छात्रों ने वित्तीय दस्तावेजों का गहन अध्ययन कर प्रमाणित अंकेक्षण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया था. इस उपलब्धि के लिए नंदिनी, सुशांत, सुमित, हिमांशु, ऋतुराज व अनिकेत को निफ़्रा डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर गोविंद नारायण सिंह ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया. संबोधन के दौरान श्री सिंह ने कहा कि वाणिज्य शिक्षा न केवल अकादमिक स्तर पर, बल्कि औद्योगिक क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाती है. उन्होंने कहा कि यदि इस क्षेत्र को मजबूत दिशा दी जाये, तो बिहार आत्मनिर्भर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ सकता है. वाणिज्य संकाय अध्यक्ष प्रो डॉ आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि यह ऑडिट प्रशिक्षण छात्रों के लिए मार्गदर्शक साबित होगा. उन्होंने राज्य में वाणिज्य से जुड़ी रोजगार की संभावनाओं को भी रेखांकित किया. इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ मयंक कुमार राय ने कहा कि आज के समय में उद्योग और शिक्षा का मेल जरूरी है. उन्होंने कहा कि देश के कई बड़े उद्योग समूह बिहार में निवेश की दिशा में रुचि दिखा रहे हैं, जिससे वाणिज्य के छात्र-छात्राओं के लिए अवसर बढ़ेंगे. इस अवसर पर सह-आचार्य डॉ विशाल कुमार भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम में छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ व्यावसायिक समझ भी प्रदान की, जो उनके करियर को नयी दिशा देने में सहायक होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel