विधिक संघ के चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष ढंग से पूरा कराने को लेकर तैयारी हुई शुरू फोटो -14- चुनाव संबंधी जानकारी देते मुख्य निर्वाची पदाधिकारी प्रभात कुमार (टोपी पहने).
प्रतिनिधि, डेहरीविधिक संघ डेहरी के चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के लिए मुख्य निर्वाची पदाधिकारी द्वारा तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में मुख्य निर्वाची पदाधिकारी अधिवक्ता प्रभात कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि चुनाव को लेकर सबसे पहले वोटर लिस्ट बनाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. उन्होंने कहा कि सभी सदस्यों को अपनी सदस्यता शुल्क जमा करने के लिए अंतिम तिथि 10 मई निर्धारित की गई है. निर्धारित 10 मई की तिथि तक अपनी सदस्यता शुल्क नहीं जमा करने वाले अधिवक्ता को विधिक संघ के चुनाव में भाग लेने का कोई अधिकार नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि तक सदस्यता शुल्क जमा होने के पश्चात वोटर लिस्ट के प्रकाशन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने यह भी कहा कि चुनाव को लेकर सभी निर्धारित तिथियां की घोषणा 15 मई तक कर दिए जाने की उम्मीद है. तिथि निर्धारण के उपरांत वोटिंग के लिए निर्धारित तिथि को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से चुनाव व वोटो की गिनती का कार्य पूरा किया जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2022 में संपन्न विधिक संघ चुनाव में 299 मतदाता थे. अब वर्ष 2025 के चुनाव में कितने सदस्यों द्वारा अपनी सदस्यता शुल्क जमा की जाती है यह 10 मई तक सदस्यता शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि के बाद ही पता चल पायेगा.
विधिक संघ चुनाव के लिए निर्धारित पद
मुख्य निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि विधिक संघ डेहरी के चुनाव में आठ पदों के लिए चुनाव होना है. चुनाव होने वाले पदों में अध्यक्ष पद के लिए एक व्यक्ति का चुनाव होना है. इसी प्रकार सचिव, कोषाध्यक्ष व अंकेक्षक के रूप में एक-एक व्यक्ति का चुनाव के अलावा उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव व सहायक सचिव के रूप में तीन- तीन व्यक्ति व कार्यकारणी सदस्य के रूप में सात व्यक्तियों का चुनाव होना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है